पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान पर दागे रॉकेट, 9 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल
कंधार के स्पिन बोल्डक जिले के आबादी वाले इलाके में पाकिस्तान सेना ने रॉकेट दागे हैं.
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर आबादी वाले इलाके में रॉकेट हमला करने का आरोप लगाया है. अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी TOLOnews के मुताबिक, कंधार के स्पिन बोल्डक जिले के आबादी वाले इलाके में पाकिस्तान सेना ने रॉकेट दागे हैं. इस हमले में 9 आम नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.
TOLOnews के मुताबिक, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए अफगान बलों को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आवासीय क्षेत्रों पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किए गए रॉकेट हमलों में नौ नागरिक मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए.
At least nine civilians were killed and 50 others were wounded in Pakistani forces rocket attacks on "residential areas" in Spin Boldak district, Kandahar province, on Thursday: Afghanistan's TOLOnews
— ANI (@ANI) July 31, 2020
बयान में कहा गया है कि देश के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल मोहम्मद यासिन जिया लेवी ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के लिए देश के सभी सैन्य बलों, खासकर 205 अटल, 201 सलाब और 203 थंडर कैंपों को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया है. भारी हथियारों से अफगान बलों को लैस किया जा रहा है.
अफगान रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि मोहम्मद यासिन जिया के नेतृत्व में वायु सेना और विशेष बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, और यदि पाकिस्तानी सेना अफगान सरजमीं पर अपने रॉकेट लॉन्चरों को जारी रखती है, तो उसे अफगान सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.