न्यूज चैनल ने हत्या के आरोपी की जगह एक्टर आमिर खान की फोटो दिखाई, सोशल मीडिया पर चैनल ट्रोल

पाकिस्तानी चैनल अबी न्यूज ने हत्या के आरोपी आमिर की जगह बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फोटो दिखा दी

Update: 2020-04-20 15:58 GMT

पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने सोमवार को दोहरे हत्याकांड के एक आरोपी की जगह गलती से बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की तस्वीर दिखा दी। चैनल की इस हरकत पर पाकिस्तानी पत्रकारों ने ही सवाल उठा दिए। इस चैनल का नाम अबी न्यूज है। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत इस खबर का स्क्रीन शॉट्स शेयर किया और चैनल पर सवाल उठाते हुए लिखा- हम नहीं जानते थे कि भारतीय अभिनेता पिछले 17 साल से पाकिस्तान में हैं। इस चैनल को सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है।



चैनल ने गलती सुधारी, पर यह तस्वीर वायरल

दरअसल, पाकिस्तान की अदालत ने मुजाहिर कौमी आंदोलन-हक्की (एमक्यूएम) के नेता आमिर खान को दोहरे हत्याकांड के मामले में 17 साल बाद दोषमुक्त किया। अबी न्यूज ने गलती से इस आमिर की जगह बॉलीवुड के आमिर खान की तस्वीर लगा दी। हालांकि, चैनल ने इस गलती को तुरंत सुधारा, पर तब तक यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी।

यह तस्वीर वायरल होने से आमिर के फैन्स भी काफी खफा हैं। हालांकि, चैनल की इस गलती पर कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News