Russia Ukraine War: कुछ वक्त रूस रोकेगा हमले, यूक्रेन के दो शहर में किया सीजफायर का एलान, नागरिकों को सुरक्षित निकलने में मिलेगी मदद
मारियोपोल और वोलनोवाखा में सीजफायर का एलान
Russia Ukraine News: यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 10वां दिन है। भीषण लड़ाई अभी भी जारी है। रूसी मीडिया के मुताबिक यूक्रेन की राजधानी कीव से रूसी सेना 13 किलोमीटर की दूर पर है। हालांकि रूसी सेना बड़े लाव-लश्कर के साथ रूसी सेना कीव को घेरने के प्रयास में जुटी हुई है।
मारियोपोल और वोलनोवाखा में सीजफायर का एलान
रूस ने सीजफायर का एलान कर दिया है. भारती समय के अनुसार 11.30 सीजफायर लागू होगा. यूक्रेन में मारियुपोल और वोल्नोवाखा में सीजफायर लागू होगा. ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए सीजफायर का एलान हुआ है.
न्यूक्लियर पावर प्लांट भी मिसाइलों से हमला किया
रूस ने कल शुक्रवार को बड़े हमले में एनरहोदर स्थित Zaporizhzhia न्यूक्लियर पावर प्लांट भी मिसाइलों से हमला किया और इस यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पॉवर प्लांट पर कब्जा कर लिया। उधर, आॅपरेशन गंगा के तहत भारत यूक्रेन में फंसे छात्रों को लाने के लिए पूरी तरह प्रयास में जुटा हुआ है। भारत ने पूर्वी यूक्रेन में रूस और यूक्रेन के सैनिकों के बीच स्थानीय संघर्ष विराम का आग्रह किया है, ताकि संघर्ष वाले क्षेत्रों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने में आसानी हो। विदेश मंत्रालय ने कहा कि युद्धग्रस्त देश को लेकर प्रथम परामर्श जारी होने के बाद करीब 20,000 भारतीय सुरक्षित रहने के लिए यूक्रेन की सीमा छोड़ चुके हैं।
रूस ने एक सप्ताह में 500 से ज्यादा मिसाइलें दागीं: यूक्रेन मीडिया
यूक्रेन के मीडिया ने दावा किया है कि एक सप्ताह में रूस ने 500 से ज्यादा मिसाइलें दागीं, रोज दो दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दाग रहा है रूस।