तबलीगी जमात के सदस्य ने थाना प्रभारी पर किया हमला

पाकिस्तान में तबलीगी जमात के एक सदस्य ने थाना प्रभारी पर चाकुओं से हमला बोल दिया.

Update: 2020-04-01 03:14 GMT

पाकिस्तान से अब एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ एक थाना प्रभारी द्वारा तबलीगी जमात के लोंगों से जानकारी मांगी तो उस सदस्य ने एसएचओ पर हमला बोल दिया. गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी को अस्पताल ले जाया गया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के लेय्या में एसएचओ अशरफ मलिक घायल हो गए. उन्होंने जब तबलीगी जमात के सदस्य कोरोना से बचने के लिए कोरोंटाइन करने के प्रयास में उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें इंस्पेक्टर अशरफ मलिक गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 

बता दें कि अब भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस को लेकर तबलीगी जमात सामने आती नजर आ रही है. फिलहाल ये मुद्दा भारत में यह कहकर प्रचारित किया जा रहा है कि इस मामले का रुख हिन्दू मुस्लिम किया जाय ऐसा नहीं है. तबलीगी जमात के लोंगों को सरकार का सहयोग करके यह मुद्दा समाप्त करना चाहिए और खुद जाकर अपने चेकअप की बात करनी चाहिए ताकि सब खुलासा हो. 

Tags:    

Similar News