Fifa World cup: अमेरिकी पत्रकार की मौत से मची सनसनी, एक दिन पहले कतर में हिरासत में लिया, भाई ने बताई हत्या
दरअसल अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल को मौत से एक दिन पहले कतर में हिरासत में लिया गया था।
कतर: फीफा विश्व कप 2022 में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच मुकाबले के दौरान एक अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल की मौत से सनसनी मच गई है। वाहल मैच के दौरान अचानक से अपनी सीट पर से गिर गए थे। वाहल लंबे समय से फुटबॉल को कवर कर रहे थे। यह उनका 8वां फुटबॉल विश्व कप था। हालांकि उनकी मौत को लेकर अब कतर में बवाल मच गया है। अमेरिकी पत्रकार के भाई ने कतर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दरअसल ग्रांट वाहल को मौत से एक दिन पहले कतर में हिरासत में लिया गया था। उन्होंने LGBTQ के सपोर्ट में रैनबो शर्ट पहनी थी जिसके कारण उन्हें कतर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ऐसे में अब उनकी मौत पर एक नया मुद्दा छिड़ गया है।
ग्राहम के भाई एरिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि वह उनके भाई की हत्या की गई है। एरिक ने कहा, मेरा एरिक है और मैं अमेरिका के वाशिंगटन में रहता हूं और मैं गे हूं। मेरा भाई ग्राहम ने मेरी वजह से रेनबो जर्सी पहनी थी। वह पूरी तरह से सेहतमंद थ। उनसे जब मेरी बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि मेरे भाई मौत चुकी है। मैं बस आप सबसे मदद मांग रहा हूं। भाई की मौत नहीं हुई है उसे मारा गया है।
कतर में समलैंगिकता पर है बैन
कतर एक इस्लामिक देश है। इस कारण वहां के कानून के मुताबिक समलैंगिकता एक अपराध है। यही कारण है कि फीफा विश्व कप के दौरान भी कतर ने LGBTQ के ऊपर सख्त पाबंदी लगाई है। हालांकि इसे लेकर दुनिया भर में इसका विरोध हुआ लेकिन कई फुटबॉल प्रेमी इसके बावजूद भी LGBTQ के समर्थन में रहे।
सिर्फ LGBTQ ही ने फीफा विश्व कप के दौरान कतर की सरकार ने कपड़ों को लेकर भी नियम तय किए हैं। कोई महिला अपने कंधे बिना ढके स्टेडियम में मैच देखने नहीं आ सकती है। इसके अलावा शरीर के नीचे घुटने भी पूरी तरह से ढके होने चाहिए।