अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर तालिबान का कब्जा, भागकर अधिकारियों ने बचाई जान

ये अफगानिस्तान की 34 में से 12वीं प्रांतीय राजधानी है, जिसे विद्रोहियों ने अपने हफ्ते भर के हमले में लिया है.

Update: 2021-08-13 03:27 GMT

अफगान सेना के लिए अब तालिबान को रोकना लगभग नामुमकिन सा होता जा रहा है. इस बीच गुरुवार को तालिबान ने दावा किया है कि उसने दक्षिणी शहर कंधार पर कब्जा कर लिया है. ये अफगानिस्तान की 34 में से 12वीं प्रांतीय राजधानी है, जिसे विद्रोहियों ने अपने हफ्ते भर के हमले में लिया है. कंधार पूरे देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर भी है.

कंधार पर तालिबान का कब्जा होने पर सरकारी अधिकारी और उनकी टीम हवाई मार्ग के रास्ते से शहर से भागने में कामयाब रहे. हेरात को अपने कब्जे में लेना तालिबान के लिए अब तक का सबसे बड़ा पुरस्कार है. तालिबान ने अफगानिस्तान की 34 प्रांतीय राजधानियों में से 11 को हफ्तेभर के हमले में ही अपने कब्जे में ले लिया है.

हालांकि काबुल अभी सीधे तौर पर खतरे में नहीं है, लेकिन कब्जा करने के साथ ही तालिबान की पकड़ और मजबूत होती जा रही है. अनुमान है कि तलिबान का अब देश के दो-तिहाई हिस्से पर कब्जा है. इससे पहले बुधवार को तालिबान के लड़ाकों ने अफगान सेना को घुटनों पर लाते हुए कुंदुज प्रांत के भी अधिकतर हिस्से पर कब्जा जमा लिया था.

वहीं अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातों को संभालने के लिए कतर में बातचीत हो रही है, जहां अफगान सरकार की ओर से पेश हुए वार्ताकारों ने तालिबान को लड़ाई खत्म करने के बदले एक बड़ा ऑफर दिया है, जिसके तहत सत्ता के बंटवारे की बात कही गई है.

Tags:    

Similar News