2000 Rupee Note News : फिर नोट बंदी: 2000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करेगा RBI, जानिए अगर आपके पास है ये नोट तो क्या करना होगा?
30 सितंबर तक आप बेंक में जमा कर सकते है 2000 हजार के नोट
आरबीआई दो हजार के नए नोट जारी नहीं करेगा. हालांकि, ये बतौर लीगल टेंडर मनी जारी रहेगा. इसका मतलब है कि यदि किसी के पास दो हजार रुपए का नोट है तो उसकी मान्यता बनी रहेगी. आरीबआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने फैसले में दलील दी है कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत नोट की वापसी की है. आपको बता दें कि साल 2016 में पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी के ऐलान के बाद दो हजार रुपए के नए नोट बाजार में आए थे.
RBI के मुताबिक 23 मई 2023 से एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपए तक नोट की बदली होगी. आरबीआई ने कहा है कि बैंक के दूसरे कामकाज प्रभावित न हो इस कारण ये फैसला लिया गया है.
साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद में अब केंद्र सरकार ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार अब 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर रहा है. रिजर्व बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसका लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसको चलन से बाहर कर दिया जाएगा. अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट पड़े हुए हैं तो आप इसको 30 सितंबर तक बैंक में बदलवा सकते हैं.