Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 2553 केस आए सामने 83 की मौत, 1074 लोग ठीक हुए : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में COVID19 के कुल मामलों की संख्या 42533 हो गई है.

Update: 2020-05-04 14:10 GMT

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है. पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए हैं. अभी तक 11, 706 लोगों की जिंदगी बचाई गई है. कुल केस की बात करें तो कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 42533 पहुंच गया है. जिसमें 29453 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी.

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लव अग्रवाल ने बताया, 'पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए हैं, यह अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है. वहीं पिछले 24 घंटे में भारत में 2553 मामले बढ़े हैं. जिससे कुल मामलों की संख्या 42533 हो गई है.

रिकवरी रेट बढ़कर 27.52 प्रतिशत हो गई है

उन्होंने आगे कहा कि भारत में COVID19 के कुल मामलों की संख्या 42533 हो गई है. कुल सक्रिय मामले 29453 हैं. वहीं रिकवरी रेट 27.52 प्रतिशत हो गया है. 



गृहमंत्रालय ने राज्यों को दिया ये आदेश

वहीं, गृहमंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्रालय ने राज्यों को सुनिश्चित करने को कहा है कि अंतर राज्य कार्गो के आवामगन कोई समस्या नहीं आए. MHA कंट्रोल रूम नंबर 1930 और NHAI हेल्पलाइन नंबर 1033 का उपयोग ड्राइवरों / ट्रांसपोर्टरों द्वारा लॉकडाउन से संबंधित किसी भी शिकायत को दर्ज करने के लिए किया जा सकता है.

 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर बढ़ेगी महामारी

लव अग्रवाल ने आगे बताया कि अगर कोरोना महामारी में जब लोगों को छूट दी गई और वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं तो प्रतिबंधों में ढील होते ही संक्रमण फैलने का खतरा तेजी से बढ़ जाती है. 

Tags:    

Similar News