देश में करीब 63 हजार कोरोना मरीज, अब तक 2109 लोगों की गई जान

पिछले 24 घंटे में 3,277 नए मामले सामने आए जबकि 128 मौतों की पुष्टि हुई है.

Update: 2020-05-10 04:25 GMT

कोरोना का कहर पूरे देश के लिए संकट बन गया है. भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 63 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि 2109 लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 19358 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं. वहीं, मिशन वंदे भारत के तहत लॉकडाउन के बीच विदेशों में फंसे भारतीयों के वापस लौटने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है.

देश में कोरोना से अब तक 2109 लोगों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 62939 पहुंच गई है. जिसमें से 2109 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19358 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 3,277 नए मामले सामने आए जबकि 128 मौतों की पुष्टि हुई है.इसके अलावा कोरोना मरीज इलाज के बाद 1511 ठीक हुए हैं.

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,568 कोरोना मरीजों की गई जान


महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 20 हजार के पार

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की तादाद अब 20228 हो गई है. शनिवार देर रात तक 24 घंटे में 1165 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं, 48 लोगों की सिर्फ एक दिन में जान गई है. मुंबई की बात करें तो एक दिन में 722 नए मरीजों की पहचान हुए है. वहीं, 27 लोगों ने एक दिन में सिर्फ मुंबई में कोरोना से लड़ते हुए जान गंवाई है. मुंबई के सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में कोरोना संक्रमण 833 लोगों तक फैल गया है.

Tags:    

Similar News