भारत में कोरोना केस 6 लाख के पार, 24 घंटे में 19,148 नए केस 434 की मौत
देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,04,641 है।
नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ को पार कर गई है जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में भी कुल मरीजों की संख्या अब 6 लाख से ज्यादा हो गयी है. कुल मरीज की संख्या 6 लाख 4 हजार 641 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 19 हजार 148 नए केस मिले हैं और 434 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,04,641 है। जिनमें 2,26,947 सक्रिय मामले, 3,59,860 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 17834 मौतें शामिल हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है।
434 deaths and 19,148 new #COVID19 cases in the last 24 hours. Positive cases in India stand at 6,04,641 including 2,26,947 active cases, 3,59,860 cured/discharged/migrated & 17834 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/rlKaWwgkXy
— ANI (@ANI) July 2, 2020
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि 25 जून तक कुल 90,56,173 सैंपल का टेस्ट किया गया। पिछले 24 घंटों में 2,29,588 सैंपल टेस्ट किए गए है. टेस्ट अब धीरे धीरे बढ़ते जा रहे है।