Coronavirus ने ली एशिया के सबसे कम उम्र के मरीज की जान, दिल्ली में भर्ती था 45 दिन का बच्चा

शनिवार को दिल्ली के कलावती सरन चिल्ड्रन अस्पताल में डेढ महीने के एक बच्चे को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद एडमिट कराया गया था,

Update: 2020-04-19 06:57 GMT

देश में सबसे कम उम्र के बच्चे की कोविड-19 के कारण मौत हो गई है. शनिवार को दिल्ली के कलावती सरन चिल्ड्रन अस्पताल में डेढ महीने के एक बच्चे को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद एडमिट कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.

टीओआई ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है कि 45 दिन का यह बच्चा एशिया का सबसे कम उम्र वाला बच्चा था, जिसकी इस महामारी के चलते मौत हुई है. अस्पताल में दस महीने का एक और कोविड-19 पॉजिटिव बच्चा एडमिट है, जिसका अभी इलाज चल रहा है.

तीन दिन पहले अस्पताल के एक सीनीयर रेसिडेंट डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बाद में डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों का टेस्ट किया गया तो उनमें से एक डॉक्टर और तीन नर्स कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले.

रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में कई छोटे बच्चे भर्ती हैं. इनमें से कुछ बच्चों को वेंटिलेटर पर रखा गया है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि हम उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में रखने की व्यवस्था कर रहे हैं. हो सकता है कि उन्हें समकक्ष सुविधाओं वाले अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया जाए, ताकि संक्रमण फैलने के रिस्क को कम किया जा सके.

Tags:    

Similar News