Coronavirus : देश में कोरोना से अब तक 29435 संक्रमित, 24 घंटे में 1543 नए केस 62 लोगों की मौत

राहत की बात ये है कि कुल 6868 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं.

Update: 2020-04-28 04:46 GMT

नई दिल्ली :स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29435 हो गई है. इनमें 21632 एक्टिव केस हैं. कोरोना से देशभर में अब तक 934 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि राहत की बात ये है कि कुल 6868 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. 


कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर के देशों ने लॉकडाउन (Lockdown) किया हुआ है और वैज्ञानिक दिन रात एक कर कोरोना संक्रमण को खत्म करने की कोशिश में लगे हुए हैं. इन सब के बीच सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं (Researcher) ने दावा किया है कि दुनिया से कोरोन वायरस 9 दिसंबर तक खत्म हो जाएगा. उन्होंने भारत (India) के बारे में भी एक अनुमान लगाते हुए कहा है कि भारत से 26 जुलाई तक कोरोना के पूरी तरह से खत्म होने की संभावना है.

 किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?

स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 369, मध्य प्रदेश में 110, गुजरात में 162, दिल्ली में 54, तमिलनाडु में 24, तेलंगाना में 26, आंध्र प्रदेश में 31, कर्नाटक में 20, उत्तर प्रदेश में 31, पंजाब में 18, पश्चिम बंगाल में 20, राजस्थान में 46, जम्मू-कश्मीर में 7, हरियाणा में 3, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 2, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.

Tags:    

Similar News