देश भर में पिछले 24 घंटे में 73 मौतें 1897 नए केस, कुल 31332 मरीज, जानें- टॉप 10 राज्यों का हाल
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 31332 हो गई है।
भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 31 हजार पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1897 नए मामले सामने आए हैं, वहीं सबसे अधिक 73 लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 31332 हो गई है।
73 deaths and 1897 new cases in last 24 hours due to #Coronavirus, the sharpest ever increase in death cases in India. https://t.co/5PP3jVpzaj
— ANI (@ANI) April 29, 2020
वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1007 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कुल 31332 मामलों में से 22629 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 7696 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 400 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 11106 हो गई है।
तो चलिए जानते हैं टॉप 10 राज्य में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति....
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 11106 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 9318 केस एक्टिव हैं और 1388 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 400 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली: दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 4446 मामलों में 3314 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 54 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1078 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 3251 हो गई है। इनमें से से 2058 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 25 की मौत भी हो चुकी है और 1168 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2884 हो गई है, जिनमें से 120 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 377 लोग ठीक हो चुके हैं।
बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 432 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 64 लोग ठीक हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 2549 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 462 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 34 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान: यहां कोरोना वायरस के अब तक 3183 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 51 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 768 लोग ठीक हो चुके हैं।
गुजरात: महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा गुजरात प्रभावित दिख रहा है। गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 4359 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 181 लोगों की मौत हो चुकी है और 434 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
पश्चिम बंगाल: बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 866 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 22 की मौत हो चुकी है। इनमें से 119 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 1548 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 258 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 31 की मौत भी हुई है।