Aaj Ka Mausam: भयंकर ठंड के बीच उत्तर पश्चिमी राज्य में ठंड से थोड़ी राहत, आइए जानते हैं पूरे देश में मौसम का हाल
यूपी, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में आज घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है।
पूरे उत्तर भारत में भयंकर शीतलहर जारी है।कड़ाके की ठंड से जूझ रहे उत्तर पश्चिम भारत के लिए मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. मौसम विभाग की मानें तो अब उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर का सिलसिला थम गया है. IMD के अनुसार,अगले चार दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों को शीतलहर से राहत रहेगी. हालांकि, यूपी, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में आज यानी 11 जनवरी को घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही, इन राज्यों में आज कोल्ड डे की स्थिति रहेगी।
आइए जानते हैं दिल्ली में मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज दिल्ली में घने कोहरे से मामूली राहत है. अगर 12 जनवरी की बात करें तो दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं. इसी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
यूपी में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। दिन और रात के तापमान बड़ी गिरावट देखी जा रही है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी इससे अछूता नहीं है। आंचलिक मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा। इतना ही नहीं, 11 से 13 जनवरी के बीच पहाड़ों से चल रही पछुआ सर्द हवाएं कहर बरपाएंगी। साथ ही, इन तीन दिनों प्रदेश में बादलों की आवाजाही भी रहेगी। लखनऊ में घना कोहरा अलग ही मुसीबत का सबब बना हुआ है। राजधानी में सोमवार सुबह और शाम के वक्त से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है। 10 जनवरी को राजधानी में अधिकतम 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। मौसम विभाग की तरफ से लखनऊ में घने कोहरे का अलर्ट जारी है। शहर के बाहरी हिस्सों में कोहरे का कहर जारी है है। धुंध के कारण शहर के भीतर और बाहर वाहनों की रफ्तार धीमी रही।
पूर्वांचल के सभी मंडलों गोरखपुर,बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी में घनघोर कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है तो वहीं गाड़ियों के रफ्तार पर ब्रेक लग गया है।