Aaj ka mausam: उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक कोहरे का कहर है जारी,मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
पूरे उत्तर भारत में ठंड अपना रंग दिखाना शुरू कर दी है। तापमान लगातार गिर रहा है जिसकी वजह से ठंड में बढ़ोतरी हो रही है।
उत्तर भारत में भीषण ठंड ने दस्तक दे दी है. राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम पहले से ज्यादा सर्द हो गया है. कई और राज्यों में भी सुबह के समय कोहरे के कारण लोगों को खराब विजिबिलिटी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक कोहरे की स्थिति ऐसी रहने वाली है. इसका असर अब ट्रेन, बसों और उड़ानों पर भी दिखने लगा है.
पहाड़ों में बढ़ी ठिठुरन
वहीं अब पहाड़ी राज्यों में ठिठुरन महसूस होने लगी है. कहीं धुंध को कहीं पाला लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. सुबह के समय कोहरा काफी घना होने के कारण यातायात में काफी दिक्कत हो रही है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का असर निचले इलाकों में दिखने लगा है।
जानिए दिल्ली का हाल
दिल्ली में आज को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रह सकता है. प्रदूषण की बात करें तो राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. कल शाम 6 बजे आनंदविहार इलाके का AQI 413 दर्ज किया गया. सुबह के घने कोहरे के कारण 150-200 मीटर विजिबिलिटी रह गई है।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
मौसम की मार से बचने के लिए लोग अब अलाव का सहारा ले रहे हैं. दिल्ली-NCR सहित यूपी, पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा होने के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी काफी खराब हो गई है और सड़क दुर्घटना की संभावना भी बढ़ गई है। यूपी के पूर्वांचल जिलों में कोहरे और शीतलहर का असर दिखाई दे रहा है। पूर्वांचल में शीत लहर असर दिखने लगा है। इस समय 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवाओं का जोर है। आज बुधवार को अन्य दिनों की अपेक्षा गलन अधिक बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिक ने आने वाले 2-3 दिन तक मौसम ऐसे रहने की संभावना जताई है। यूपी में दिसंबर के दूसरे सप्ताह से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिला है।
इन राज्यों में होगी बारिश
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और लक्षद्वीप में गरज के साथ छिटपुट बौछारें हो सकती हैं. अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल और माहे में हल्की बारिश की संभावना है।