Aaj Ka Mausam:यूपी,बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में भयंकर ठंड, शीतलहर से आवागमन हुआ प्रभावित

जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्यों में सात जनवरी के बाद छिटपुट बारिश और बर्फबारी के भी आसार हैं।

Update: 2023-01-05 01:30 GMT

2023 नए साल के पहले दिन से राजधानी दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत में शुरु हुई कड़ाके की सर्दी, घने कोहरे और शीत लहर से फिलहाल राहत नहीं मिल रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक रविवार से इसकी तीव्रता में कमी आने का अनुमान है. उसके मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों जैसे जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्यों में सात जनवरी के बाद छिटपुट बारिश और बर्फबारी के भी आसार हैं।

जानिए दिल्ली में मौसम का हाल

IMD के अनुसार दिल्ली में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान इस मौसम का सबसे कम 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और  धर्मशाला, नैनीताल और देहरादून से भी ज्यादा सर्द रही. उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता 200 मीटर रह गई, जिससे सड़क और रेल परिवहन प्रभावित हुआ है।

दिल्ली समेत पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिन तक शीत लहर चलेगी और तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं राजस्थान के कई इलाकों में घने कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहा. मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं और करौली सहित कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जानिए यूपी में मौसम का हाल

यूपी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।पश्चिमी यूपी में तो ठंड ने और भी प्रकोप दिखाया है तो वहीं पूर्वांचल के जिलों गोरखपुर,बस्ती,सिद्धार्थनगर,देवरिया में भी ठंड बढ़ गई है और शीतलहर जारी है। लखनऊ के मौसम विभाग ने बताया कि हवा की ऊपरी सतह में घने कोहरे के कारण सूरज की तपिश जमीन तक नहीं पहुंच पा रही है. नतीजतन धूप नहीं निकलने से दिन का तापमान भी कम ही रह रहा है.  इसके साथ ही उत्तराखंड की ऊंचाई वाली पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद वहां से आ रही बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन भरी सर्दी पैदा कर दी है।


Tags:    

Similar News