Aaj Ka Mausam: दिल्ली, यूपी,बिहार, हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रही है कड़ाके की सर्दी
भयंकर सर्दी के बीच आइए जानते हैं पूरे भारत में कैसा रहेगा मौसम का हाल
पूरे उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. इसके चलते गुरुवार और शुक्रवार को बारिश हो सकती है. इससे ठिठुरन वाली ठंड से राहत तो मिलेगी लेकिन यह क्षणिक ही रहेगी. पश्चिम विक्षोभ गुजरते ही 14 जनवरी से फिर गलन वाली ठंड लौट आएगी और लोगों को तेज सर्दी का अहसास होगा. साथ ही घना कोहरा भी लोगों को परेशान करके ट्रैफिक पर असर डालेगा।
जानिए दिल्ली में मौसम का हाल
भारत मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश या हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके चलते रात का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक गिर जाएगा. इससे लोगों को ठंड का अहसास तो होगा लेकिन हाथ-पैर नहीं ठिठुरेंगे. पंजाब, हरियाणा, बिहार और यूपी के कई इलाकों में गुरुवार को घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे सड़क, रेल और एयर ट्रैफिक के संचालन में दिक्कत हो सकती है।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ ही शीतलहर का सितम जारी है. वहीं भारतीय मौसम विभाग ने 12 और 13 जनवरी को पंजाब , हरियाणा के साथ पश्चिमी यूपी में भी हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने राज्य के जिन 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत आसपास के इलाके शामिल हैं. इन जगहों पर गुरुवार को घना कोहरा रहने की संभावना है। यूपी के जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, वहां विभाग के ओर से कुछ खास अपील की गई है. लोगों से घना कोहरा रहने के कारण गाड़ी धीमे चलाने के साथ ही गाड़ी चलाते वक्त फॉग लाइट का उपयोग करने की अपील की गई है. विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि येलो अलर्ट वाले इलाकों में विजिबिलिटी कम रहने के कारण इसका असर एयरपोर्ट पर भी पड़ेगा. जिससे विमानों का आवागमन भी प्रभावित हो सकता है।