Aaj ka Mausam: जारी है सर्दी का सितम, हाड़ कंपाने वाली ठंडी से लोग हुए परेशान, अभी कुछ दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश,बिहार,झारखंड,उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में प्रचंड ठंडी की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है।

Update: 2022-12-29 02:15 GMT

उत्तर भारत के सभी राज्य इस वक्त कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में ठंड से मामूली राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत में अगले 48 घंटे तक घने कोहरे और शीतलहर से राहत मिलेगी. वहीं 31 दिसंबर से को एक बार फिर उत्तर पश्चिम भारत में घना कोहरा और शीतलहर देखने को मिलेगी।

जानिए दिल्ली में मौसम का हाल

IMD की मानें तो आज  दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं दिल्ली में आज हल्का कोहरा भी देखने को मिलेगा. IMD के मुताबिक, 30 दिसंबर से दिल्ली में फिर घना कोहरा पड़ने के आसार हैं. अगर प्रदूषण की बात करें तो कल शाम को दिल्ली के आनंद विहार इलाके में AQI 331 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब की श्रेणी में आता है।

जानिए यूपी में मौसम का हाल

दिसंबर के अंतिम सप्ताह में यूपी में तापमान गिरने से सर्दी अधिक बढ़ी है। इस समय पूरा यूपी घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। यूपी से सटे पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बर्फबारी से यूपी में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। पूर्वांचल के सभी जनपदों गोरखपुर,महाराजगंज,देवरिया, सिद्धार्थनगर में शीतलहर और कोहरा छाया हुआ है। तापमान में गिरावट की वजह से गलन बढ़ गई है और ठंडी अपने चरम पर है तो वहीं पश्चिम के जनपदों में भी पहाड़ी हवाओं की वजह से ठंडी में इजाफा हुआ है और गलन बढ़ा है।

इन राज्यों में भी पड़ रही है ठंड

IMD की मानें तो आज पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में भी घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में अभी शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है।





Tags:    

Similar News