बड़ी खबर : एयर इंडिया का डेटा हुआ हैक, लाखों यात्रियों की क्रेडिट कार्ड समेत कई जानकारी लीक

एयर इंडिया ने कहा है-इसमें दुनियाभर से जुड़ा करीब 45 लाख डेटा प्रभावित हुआ है.

Update: 2021-05-21 17:35 GMT

नई दिल्ली :  भारत की सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया पर बड़े साइबर अटैक की खबर आई है. इस साइबर अटैक में यात्रियों की व्यक्तिगत डिटेल भी चुराई गई हैं जिनमें क्रेडिट से जुड़ी जानकारियां और पासपोर्ट डिटेल शामिल हैं. हैकर्स ने अगस्त 2011 से लेकर फरवरी के 2021 तक के डेटा चुराए हैं. कहा जा रहा है कि इस साइबर अटैक के दायरे में अन्य इटरनेशन एयरलाइंस भी आ सकती हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 26 अगस्त 2011 से लेकर 3 फरवरी 2021 तक का डेटा चुराया गया है. इसमें यात्रियों का नाम, जन्मतिथि, फोन नंबर, पासपोर्ट की जानकारी, टिकट की जानकारी, क्रेडिट कार्ड की जानकारी शामिल है.

एयर इंडिया ने कहा है-इसमें दुनियाभर से जुड़ा करीब 45 लाख डेटा प्रभावित हुआ है. हमारे डेटा प्रोसेसर के पास CVV/CVC नंबर नहीं होते हैं. बाद में हमारे डाटा प्रोसेसर ने इस बात को सुनिश्चित किया कि प्रभावित सर्वर पर किसी तरह की कोई असमान्य गतिविधि नहीं देखी गई.

Tags:    

Similar News