संजय रोकड़े
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के चर्चित नेताओं में से एक है।साल 2014 के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी सुर्खियां बटोरी है।
बता दे कि मोदी के नाम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता का नाम भी रिकॉर्ड है।
लेकिन भारत में फैली कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है। उनकी लोकप्रियता में साल 2019 के बाद से तेजी से गिरावट आई है।
अमेरिका की एक आर्गेनाईजेशन 'मॉर्निंग कंसल्ट' के मुताबिक, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में सितंबर 2019 से लेकर अब तक लगभग 22फीसदी की कमी हुई है।
अमेरिकन ऑर्गेनाइजेशन 'मॉर्निंग कंसल्ट' द्वारा किए गए इस पोलिटिकल सर्वेक्षण के मुताबिक अगस्त 2019 से पीएम मोदी की लोकप्रियता में कमी आनी शुरू हो गई थी।
इस हफ्ते पीएम मोदी की रेटिंग 63 फ़ीसदी रही है, जो कि अप्रैल की तुलना में 22 पॉइंट कम है। इस सर्वे में बताया गया है कि भारत में आई कोरोना महामारी के बढ़ रहे प्रकोप के कारण ज्यादातर महानगरों में मोदी की लोकप्रियता में गिरावट आ चुकी है।
देश की जनता में उनके प्रति भरोसा भी खासा कम हुआ है। माना जा रहा है कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में इसका असर भाजपा पर बुरा पड़ सकता है।