अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉज़िटिव पाए गए, दोनों अस्पताल में हुए भर्ती
अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने की ख़बर के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन के भी अपने कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने की ख़बर दी.
जानेमाने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन को देर रात मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अमिताभ बच्चन ने कहा कि "कोविड-19 के लिए मेरा टेस्ट पॉज़िटिव आया है, मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल इस बारे में प्रशासन के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं. परिवार के बाकी सदस्यों और स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है जिनके नतीजे अभी आना बाक़ी हैं."
साथ ही उन्होंने लिखा "जो कोई भी बीते दस दिनों में मेरे साथ संपर्क में आए हैं वो कोरोना वायरस के लिए अपनी जांच करा लें."
अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने की ख़बर के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन के भी अपने कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने की ख़बर दी.
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "आज मैं और मेरे पिता दोनों का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है. हम दोनों को कोरोना के मामूली लक्षण थे और हमें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमने प्रशासन को इसकी जानकारी दी है और परिवार के बाकी सदस्य और स्टाफ़ का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. आप सभी से गुज़ारिश है कि डरें नहीं."
रीतेश देशमुख ने ट्वीट कर अभिषेक बच्चन के जल्दी ठीक होने की कामना की. उन्होंने लिखा, "जल्द ठीक हो जाइए भाई". आपके परिवार के लिए मैं दुआ करता हूं."
अभिनेता मनोज बाजपेयी, परिनीति चोपड़ा, अमीशा पटेल, चिरंजीवी समेत कई लोगों ने अमिताभ बच्चन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
अभिनेत्री अमीशा पटेल ने लिखा, "ये सबसे बुरी ख़बर है. ईश्वर से प्रार्थना है कि अमिताभ जल्दी ठीक हो जाएं."