क्या हिन्दू त्योहारों को जानकर किया जा रहा है टारगेट, होली पर Swiggy का बिलबोर्ड हुआ वाइरल, जनता ने बोला माफी मांगे

Update: 2023-03-07 08:18 GMT

नई दिल्ली: होली का पर्व हिन्दू धर्म में एक पावन पर्व माना जाता है। किसी भी त्योहार पर हर कंपनी लोगों की भावनाओं से जुड़कर विज्ञापन बनाती है लेकिन पिछले कुछ समय से काफी बार इन विज्ञापनों में हिन्दू धर्म को टारगेट किया गया है। इस बार एक बड़ी फूड डेलीवेरी कंपनी Swiggy ने अपने ऐड्वर्टाइज़्मन्ट बिलबोर्ड पर कुछ ऐसा विज्ञापन दिया है जो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। 

Swiggy ने अपने बिलबोर्ड पर अंडों की तस्वीर दिखाते हुए लिखा है कि बुरा मत खेलों (#BuraMatKhelo)। ईस बिलबोर्ड को देखने के बाद लोगों में नाराजगी है जिसकी वजह से लोग अपने अपने ट्विटर हैन्डल पर Swiggy एप को डिलीट करते हुए विडिओ शेयर कर रहे हैं। हालांकि लोग Swiggy को उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए और हिन्दू धर्म को टारगेट करने के लिए माफी  मांगने के लिए बोल रहे हैं। 

देखें लोगों द्वारा किए जा रहे ट्वीट्स





Tags:    

Similar News