Bharat Shakti: पोखरण में आज तीनों सेनाएं करेंगी संयुक्‍त ‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्‍यास, PM मोदी भी होंगे शामिल

Bharat Shakti: भारत को आत्मनिर्भर बनाने के पीएम मोदी के मुहीम के तरफ काम तेजी से चल रहा है। दरअसल, पोखरण में तीनों सेनाएं ‘भारत शक्ति’एक्सरसाइज शुरू करने जा रही हैं।

Update: 2024-03-12 06:51 GMT

Bharat Shakti: भारत को आत्मनिर्भर बनाने के पीएम मोदी के मुहीम के तरफ काम तेजी से चल रहा है। दरअसल, पोखरण में तीनों सेनाएं ‘भारत शक्ति’एक्सरसाइज शुरू करने जा रही हैं। इसी सिलसिले में पीएम मोदी सेना में शामिल किए जा रहे हथियार, स्वदेशी हथियारों की मारक क्षमता और ताकत देखने खुद पोखरण पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के पहुंचने पर सेना के तीनों अंगों के स्वदेशी हथियारों से 50 मिनट तक गोलीबारी करेंगे।

इस युद्धाभ्यास में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड, लाइट यूटिलिटी हैलिकॉप्टर ध्रुव, नौ-सेना की लाइट वेट टॉरपीडो, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर, युद्धक टैंक टी (T 90), अर्जुन टैंक, स्व-चालित होवित्जर के-9 (K-9) वज्र, धनुष, सारंग तोपें, लॉयटरिंग म्यूनिशन सहित सर्वत्र और अत्याधुनिक ड्रोन और यूएवी समेत रोबोटिक डॉग ‘म्यूल’ भी युद्ध क्षेत्र में अपनी ताकत का परचम दिखाएंगे।

इस एक्सरसाइज में दिखाया जाएगा कि कैसे युद्ध की स्थिति में भारतीय सेना के तीनों अंगों थलसेना, वायुसेना और नौसेना मिलकर काम करती है और इसके साथ ही कितनी तेजी से सेनाओं के बीच कॉर्डिनेशन भी होता है। डोमो की शुरुआत तीनों सेना के अंगों के स्पेशल फोर्स, गरुढ कमॉडों और मार्कोज हैलिकॉप्टर के जरिए स्लीदर और ऑल टेरेन वेहिकल के ज़रिये युद्ध के मैदान पर पहुंचेंगे और इसके साथ ही अपनी तैयारियों को धार देंगे तो उसके बाद लॉन्ग रेंज ऑर्टेलरी गन से गोलीबारी कर दुशमन के ठिकानों तो ध्वस्त करने का जौहर दिखाएंगे।

यही नहीं सेना के तीनों अंगों को मिलाकर इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड बनाने की भी तैयारी की जा रही है। इस एक्सरसाइज में तीनों सेनाओं का किस तरह से इंटीग्रेशन होता है और अलग अलग लोकेशन पर होने के बाद भी कैसे तेजी से कम्युनिकेशन होता है दिखाया जाएगा।

Tags:    

Similar News