भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने सुरक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. ट्रेनों के स्टॉपेज और टाइम को लेकर यात्रियों को हो रही दिक्कतों के चलते पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों के टाइम में बदलाव किया है. रेलवे ने इस बात की पुष्टि भी की है कि ये बदलाव 1 जुलाई 2020 से लागू होंगे. पैसेंजर अपनी यात्रा से पूर्व एक बार बदले गए समय को चेक कर लें.
इसको लेकर सीपीआरओ वेस्ट सेंट्रल रेलवे (CPRO West Central Railway) ने ट्वीट कर बताया कि बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09041/09042) के आगमन/ प्रस्थान समय में कुछ बदलाव किए गए हैं. कोटा डिवीजन से गुजरने वाली "मुंबई सेंट्रल और अमृतसर" के बीच स्पेशल ट्रेन नंबर 02903/02904 का टाइम टेबल भी चेंज किया गया है.
दक्षिण मध्य भारत से उत्तर-प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाली कई स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. इसमें अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन, अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन, मुंबई-अमृतसर स्पेशल ट्रेन समेत कई अन्य ट्रेनें भी शामिल हैं.
अहमदाबाद से गोरखपुर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन (09089) अहमदाबाद से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और इटारसी 12 बजे, जबलपुर 15.35 बजे, कटनी 17 बजे, सतना 18.40 बजे और गोरखपुर 06.15 बजे पहुंचेगी.
गोरखपुर से अहमदाबाद के जाने वाली गाड़ी संख्या 09090 इसी दिन 08.40 बजे प्रस्थान करेगी और सतना 19.10 बजे, कटनी 20.50 बजे, जबलपुर 22.15 बजे, इटारसी 02.00 बजे और अहमदाबाद 15.35 बजे पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 02480
बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 02480) के उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/ प्रस्थान समय में कुछ बदलाव किए गए हैं. फालना स्टेशन पर 02 बजकर 55 मिनट की जगह 03.05 पर आगमन होगा वहीं 02 बजकर 57 मिनट की जगह 03.07 पर प्रस्थान करेगी. रानी स्टेशन पर 03 बजकर 10 मिनट की जगह 03.20 पर आगमन होगा वहीं 03 बजकर 12 मिनट की जगह 03.22 पर प्रस्थान करेगी.
गाड़ी संख्या 02915
गाड़ी संख्या 02915, अहमदाबाद- दिल्ली स्पेशल रेल सेवा के उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/ प्रस्थान समय में भी परिवर्तन किया गया है.
स्टेशन आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान (परिवर्तित)
आबूरोड 22.05 22.10 22.10 22.15
फालना 23.23 23.25 23.35 23.37
ब्यावरा 01.30 01.32 01.35 01.37
दौसा 05.31 05.33 05.38 05.40
बांदीकुई 05.55 05.57 06.10 06.12
राजगढ़ 06.16 06.18 06.32 06.34
अलवर 06.51 06.53 07.16 07.19
खैरथल 07.12 07.13 07.37 07.38
अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन नं. 09083/09084 (कोविड-19 सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस) के स्टेशनों के समय मे बदलाव किया गया है, जो दिनांक 01 जुलाई 2020 से प्रभावी रहेगा.