45 लाख कर्मियों और पेंशनरों के लिए बड़ी खबर

59 तरह की सर्जरी पर होगा इतना खर्च

Update: 2024-02-03 13:56 GMT

केंद्र सरकार में करीब 45 लाख से ज्यादा सीजीएचएस कार्ड होल्डर हैं, जिनमें सेवारत्त कर्मचारी और पेंशनर दोनों शामिल हैं। ऐसे लोगों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें किसी भी तरह की सर्जरी के लिए ज्यादा रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे। खास बात ये है कि 59 तरह की सर्जरी के रेटों को लेकर उन्हें ज्यादा पूछताछ की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीजीएचएस कार्ड धारकों के लिए सर्जरी के रेट तय कर दिए हैं। सर्जरी के रेट, दो सौ रुपये से लेकर लगभग 45000 रुपये तक हैं। नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) से मान्यता प्राप्त किसी अस्पताल ये रेट कुछ ज्यादा हैं, जबकि नॉन एनएबीएच अस्पताल में इन परीक्षणों का खर्च थोड़ा बहुत कम है। पहली फरवरी से सर्जरी के खर्च की नई दरें लागू हो गई हैं।

नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स

एनएबीएच से मान्यता प्राप्त किसी अस्पताल में घाव की ड्रेसिंग के लिए जाते हैं, तो वहां पर तीन सौ रुपये लगेंगे। नॉन एनएबीएच अस्पताल में घाव की ड्रेसिंग का खर्च 255 रुपये रहेगा। एस्पिरेशन प्लूरल इफ्यूजन डायग्नोस्टिक की सामान्य सर्जरी अगर एनएबीएच अस्पताल में कराते हैं, तो उसके लिए 700 रुपये देने होंगे, जबकि नॉन एनएबीएच अस्पताल में यह रेट 595 रुपये रहेंगे। एस्पिरेशन प्लूरल इफ्यूजन थेरप्यूटिक के लिए एनएबीएच में 700 रुपये, तो वहीं नॉन एनएबीएच में 595 रुपये लगेंगे। पेट/पेरिटोनियल एस्पिरेशन-डायग्नोस्टिक/एसिटिक टैपिंग/पैरासेंटेसिस- डायग्नोस्टिक के लिए एनएबीएच में 700 रुपये और नॉन एनएबीएच में 595 रुपये देने होंगे। पेट/पेरिटोनियल एस्पिरेशन-थेरप्यूटिक/एसिटिक टैपिंग/पैरासेंटेसिस-थेरप्यूटिक के लिए एनएबीएच में 750 रुपये तो नॉन एनएबीएच में 640 रुपये देने पड़ेंगे। टांके हटाना (7-12 टांके), इसके लिए एनएबीएच में 200 रुपये, जबकि नॉन एनएबीएच में 170 रुपये लगेंगे।


वेनसेक्शन के लिए एनएबीएच में 700 रुपये, तो वहीं नॉन एनएबीएच में 595 रुपये लगेंगे। फिमोसिस सुधार/पैराफिमोसिस कमी/एलए के तहत खतना, इसके लिए एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पताल में 6000 रुपये देने होंगे। नॉन एनएबीएच में ये रेट 5100 रुपये रहेंगे। इंजेक्शन/स्केलेरोथेरेपी/बवासीर की बैंडिंग के लिए एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पताल में 700 रुपये, तो वहीं नॉन एनएबीएच अस्पताल में 595 रुपये लगेंगे। वैरिकोज नसों के लिए इंजेक्शन, इसके लिए एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पताल में 700 रुपये, तो वहीं नॉन एनएबीएच अस्पताल में 595 रुपये लगेंगे। मूत्राशय कैथीटेराइजेशन के लिए एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पताल में 700 रुपये, तो वहीं नॉन एनएबीएच अस्पताल में 595 रुपये लगेंगे। मूत्रमार्ग की सख्ती का फैलाव, इसकी सर्जरी के लिए एनएबीएच अस्पताल में 2300 रुपये देने होंगे। नॉन एनएबीएच अस्पताल में ये रेट 1955 रुपये रहेंगे। लोकल एनेस्थीसिया के तहत चीरा और जल निकासी (बड़ा) के लिए एनएबीएच अस्पताल में 2300 रुपये देने होंगे, जबकि नॉन एनएबीएच अस्पताल में ये रेट 1955 रुपये रहेंगे। छोटे-छोटे घावों पर टांके लगाने हैं, तो उसके लिए एनएबीएच अस्पताल में 1250 रुपये लगेंगे। नॉन एनएबीएच अस्पताल में ये रेट 1060 रुपये रहेंगे। घावों का द्वितीयक सीवन, इसके लिए एनएबीएच अस्पताल में 4000, तो नॉन एनएबीएच में 3400 रुपये खर्च होंगे।


घावों का मलहम, इसके लिए एनएबीएच में 1500 रुपये, तो नॉन एनएबीएच में यह रेट 1275 रुपये रहेगा। रिमूवल आफ फॉरेन बॉडी- बिना सी-एआरएम के लिए एनएबीएच में 1500 रुपये, तो नॉन एनएबीएच में यह रेट 1275 रुपये रहेगा। एलए के तहत सर्वाइकल लिम्फ नोड का छांटना, इसके लिए एनएबीएच में 3100 रुपये और नॉन एनएबीएच में 2635 रुपये देने होंगे। जीएल एनेस्थीसिया के तहत एक्सिलरी लिम्फ नोड का छांटना, इसके लिए एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पताल में 7900 रुपये, तो वहीं नॉन एनएबीएच अस्पताल में 6715 रुपये देने पड़ेंगे। एलए के तहत वंक्षण लिम्फ नोड का छांटना, इसके लिए एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पताल में 3000 रुपये तो वहीं नॉन एनएबीएच अस्पताल में 2550 रुपये देने पड़ेंगे। ट्रूकट सुई बायोप्सी (सुई सहित) के लिए एनएबीएच में 3500 और नॉन एनएबीएच में 2975 रुपये लगेंगे। रक्तस्रावी उच्छेदन के लिए एनएबीएच में 30000 रुपये, तो वहीं नॉन एनएबीएच में 25500 रुपये देने होंगे।

स्टेपलर हेमोराहाइडेक्टोमी, इसके लिए एनएबीएच में 43700 रुपये और नॉन एनएबीएच में 37145 रुपये देने पड़ेंगे। वैरिकोज नस सर्जरी- टांके लगाने या बंधाव के साथ ट्रेंडेलनबर्ग ऑपरेशन, इसके लिए एनएबीएच में 23000 रुपये, तो नॉन एनएबीएच में 19550 रुपये लगेंगे। जन्मजात डायाफ्रामिक हर्निया के लिए एनएबीएच में 40000 रुपये, तो नॉन एनएबीएच में 34000 रुपये देने होंगे। हाइटस हर्निया की मरम्मत-पेट, इसके लिए एनएबीएच में 33000 रुपये, तो वहीं नॉन एनएबीएच में 28050 रुपये लगेंगे। हाइटस हर्निया रिपेयर-ट्रांसथोरेसिक के लिए एनएबीएच में 33000 रुपये तो वहीं नॉन एनएबीएच में 28050 रुपये लगेंगे।


खोजपूर्ण लैपरोटॉमी (खुला), इसके लिए एनएबीएच में 25000 रुपये, तो वहीं नॉन एनएबीएच में 21250 रुपये लगेंगे। एपिगैस्ट्रिक हर्निया की मरम्मत के लिए एनएबीएच में 25000 रुपये, तो वहीं नॉन एनएबीएच में 21250 रुपये लगेंगे। इंगुइनल हर्निया हर्निओरैफी के लिए एनएबीएच में 26000 रुपये, तो वहीं नॉन एनएबीएच में 22100 रुपये लगेंगे। ऊरु हर्निया की मरम्मत, इसके लिए एनएबीएच में 32000 रुपये तो, वहीं नॉन एनएबीएच में 27200 रुपये लगेंगे।

पित्ताशय-उच्छेदन के लिए एनएबीएच में 24000 रुपये, तो वहीं नॉन एनएबीएच में 20400 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। कोलेसिस्टेक्टोमी और सीबीडी की खोज के लिए एनएबीएच में 33000 रुपये, तो वहीं नॉन एनएबीएच में 28050 रुपये लगेंगे। लिवर के हाइडैटिड सिस्ट का ऑपरेशन, इस पर एनएबीएच में 27000 रुपये, तो वहीं नॉन एनएबीएच में 22950 रुपये लगेंगे। हेपेटिक रिसेक्शन (लोबेक्टोमी/हेपेटेक्टॉमी) के लिए एनएबीएच में 33000 रुपये, तो वहीं नॉन एनएबीएच में 28050 रुपये लगेंगे। उपांत्र-उच्छेदन, इसके लिए एनएबीएच में 19000 रुपये, तो वहीं नॉन एनएबीएच में 16150 रुपये लगेंगे।

Tags:    

Similar News