बड़ा खुलासा: कोरोना प्राकृतिक है या कृत्रिम (Man Made) ?

क्या वैक्सीन लगने के पहले वाला कोरोना प्राकृतिक था और बाद वाला कृत्रिम !

Update: 2021-03-23 05:49 GMT

डॉ शेषनारायण वाजपेयी 

कोरोना को ठीक ठीक समझे बिना वैक्सीन आदि कोई भी औषधि कैसे बनाई जा सकती है ? चिकित्सा सिद्धांत के अनुसार सामान्य रोगों में ऐसा देखा जाता है कि किसी रोगी की चिकित्सा करने से पूर्व सबसे पहले रोग और रोगी को ठीक ठीक समझना होता है उस समझ के आधार पर ही रोग एवं

रोगी के बिषय में चिकित्सक कुछ अनुमान लगाते हैं वे अनुमान जितने प्रतिशत सच निकलते हैं उस रोग को समझने में उतने प्रतिशत उस चिकित्सक को सफलता मिली है ऐसा माना जाता है और रोग को समझने में जितने प्रतिशत सफलता मिल पाती है उस रोग की सफल चिकित्सा कर पाना उतना ही आसान होता है |जहाँ तक कोरोना महामारी की बात है तो कोरोना महामारी को समझ पाने में अंत तक सफलता नहीं मिल सकी है यही कारण है कि महामारी के बिषय में जितने भी प्रकार के अंदाजे रिसर्चरों के द्वारा लगाए गए वे सच तो निकले ही नहीं अपितु उन अनुमानों के विपरीत घटनाएँ घटित होती देखी जाती रही हैं ऐसी परिस्थिति में महामारी से मुक्ति दिलाने वाली वैक्सीन के बना लिए जाने वाले दावों पर संशय होना स्वाभाविक ही है |

उदाहरण के लिए कोरोना महामारी कृत्रिम है या प्राकृतिक?कोरोना वायरस का प्रसार माध्यम क्या है हवा से फैलता है या एक दूसरे के छूने से फैलता है ?कोरोना का मौसम से क्या संबंध है ?वैज्ञानिकों के द्वारा कहा गया था कि तापमान बढ़ने से कोरोना संक्रमण समाप्त होगा !इसी प्रकार सर्दी प्रारंभ होने से पूर्व कहा गया कि कोरोना संक्रमण बढ़ेगा किंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ !वैज्ञानिकों का यह अनुमान भी गलत निकल गया !वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ साथ संक्रमण बढ़ने का अनुमान लगाया गया था किंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ ?अपितु संक्रमण कम हो गया !

इसी प्रकार से लॉक डाउन मास्क धारण जैसी सावधानियाँ हटने से कोरोना संक्रमण बढ़ने का अनुमान वैज्ञानिकों के द्वारा लगाया गया था किंतु जब तक ऐसी सावधानियाँ बरती गईं तब तक संक्रमण बढ़ता गया !धन तेरस दीपावली आदि की त्योहारी बाजारों में बिलकुल सावधानी नहीं बरती गई साप्ताहिक बाजारों सहित सारे बाजार खोल दिए गए इसके बाद भी कोरोनासंक्रमण क्रमशः समाप्त होता चला गया !वैक्सीन लगाकर कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने का अनुमान लगाया गया था किंतु बिना किसी औषधि वैक्सीन आदि के दिनोंदिन क्रमशः समाप्त होता जा रहा कोरोना वैक्सीन लगना प्रारंभ होते ही दिन दूना रात चौगुना बढ़ता जा रहा है |इसीप्रकार से वैज्ञानिक अनुसंधानों के नाम पर और भी बहुत सारे अनुमान वैज्ञानिकों के द्वारा लगाए गए थे वे न केवल गलत निकले अपितु उनके अनुमानों के विपरीत घटनाएँ घटित होते देखी जाती रही हैं |

जिन वैज्ञानिक अनुसंधानों के आधार पर कोरोना महामारी के बिषय में विद्वान वैज्ञानिकों के द्वारा लगाए अनुमान सही नहीं निकल पाए उन्हीं वैज्ञानिक अनुसंधानों के आधार पर बनाई गई वैक्सीन कोरोना से मुक्ति दिलाने में कितनी कारगर हो सकती है | वस्तुतः किसी भी रोग के लक्षणों के आधार पर लगाए गए अनुमान सही होने पर विश्वास होता है कि चिकित्सक ने मेरे रोग को पहचान लिया है किंतु चिकित्सक के द्वारा लगाए गए अनुमानों के गलत होने पर उसके द्वारा की गई चिकित्सा से रोगमुक्ति की आशा कैसे की जा सकती है | रोग के बिषय में पता ही न हो फिर भी औषधि वैक्सीन आदि बनाकर तैयार कर दी जाए वास्तव में ये किसी चमत्कार से कम नहीं है | खैर जो भी हो वैक्सीन हर किसी को इसलिए भी लगवा लेनी चाहिए क्योंकि वैक्सीन लगाकर सरकार किसी का भला भले न कर सके किंतु बुरा तो नहीं ही करेगी इतना विश्वास किया जाना चाहिए |

कोरोना को लेकर सरकारें कितनी गंभीर रही हैं यह भी देखा जाना चाहिए !जहाँ एक ओर कोरोना महामारी के बिषय में रिसर्चरों के द्वारा लगाए जा रहे अधिकाँश अनुमान गलत निकलते जा रहे थे इसके बाद भी सरकारें उन्हीं के पीछे भागती रहीं,जबकि महामारी से मुक्ति दिलाई के पवित्र उद्देश्य से जुड़ी सरकारों का ध्यान जनता के दुःख दर्द को कम करना होना चाहिए था भले ही वो किसी भी प्रक्रिया से क्यों न हो किंतु ये ढंग ठीक नहीं है कि अनुसंधान उसे ही माना जाएगा जो सरकारी वैज्ञानिक करें वे न कर पावें तो उनकी अयोग्यता का दंड जनता भुगते !कोरोना के बिषय में मैंने सूर्य चंद्र ग्रहण पूर्वानुमान प्रक्रिया से जो जो पूर्वानुमान लगाए वे प्रायः सही होते देखे जाते रहे इसके बाद भी सरकारें उन्हें स्वीकार करने में हिचकती रही हैं | पीएमओ की मेल पर मैंने कोरोना के बिषय में जो जो अनुमान या पूर्वानुमान भेजे वे बिलकुल सही निकले इसके बाद भी हमसे पूछने की आवश्यकता ही नहीं समझी गई कि आखिर आप कैसे कह रहे हो कि वैक्सीन लगते ही कोरोना संक्रमण बढ़ने का अनुमान है मैंने तो 23 दिसंबर को ही यह पत्र भेज दिया था जो मेल पर अभी भी पड़ा हुआ है |हमने तो बहुत कुछ आगे से आगे लिखा वो सही भी निकला किंतु जिन लोगों को इसे संज्ञान में लेना था वे पूर्वाग्रह ग्रस्त थे इसीलिए उन्होंने हमारे अनुसंधानों को प्रोत्साहित नहीं किया !

विशेष बात यह है कि प्रायः प्रत्येक देश में सरकारों के द्वारा नियुक्त ऐसे अधिकृत रिसर्चर होते हैं जो ऐसी महामारियों की भयावह परिस्थितियों का पूर्वानुमान लगाने समेत महामारी के बिषय में कोई भी जानकारी जुटाने में भले ही बिल्कुल असफल क्यों न रहे हों अर्थात उनके पास महामारी के बिषय में बिलकुल कोई भी जानकारी क्यों न रही हो किंतु ऐसी मुसीबत के समय सरकारें और समाज उनकी ओर बहुत आशा भरी दृष्टि से देख रहा होता है कि ऐसे कठिन समय में बचाव के लिए हमारे रिसर्चर हमारे लिए शायद कोई ऐसी प्रक्रिया खोज लाए हों जिससे हमारा संकट कुछ कम हो सके | ऐसी आस्था भरी दृष्टि से देख रही जनता और सरकारों को निराश न करते हुए रिसर्चरों को ऐसा कुछ तो बोलना ही होता है जिससे भविष्य में यह कहने लायक बने रहें कि महामारी से निपटने में उनका भी बहुत बड़ा योगदान रहा है अन्यथा प्रश्न खड़ा होगा कि महामारी जैसी महामुसीबत में यदि हमारे काम नहीं आ सकते तो जनता के धन पर दशकों से चले आ रहे ऐसे महामारी से संबंधित रिसर्चों से जनता को क्या लाभ हुआ ! वैसे भी महामारी के बिषय में वास्तव में यदि कोई जानकारी नहीं जुटाई जा सकी है महामारी से निपटने की कोई अग्रिम तैयारी नहीं थी तो ऐसी रस्म अदायगी की आवश्यकता ही क्या है | ऐसी संकीर्ण सोच वाले लोगों से महामारी जैसे गंभीर बिषयों पर किसी सार्थक अनुसंधान की अपेक्षा भी नहीं की जानी चाहिए !क्योंकि आदिकाल से ही सफल अनुसंधान उदारता पूर्वक सभी सम सामयिक बिचारों का समावेश करके ही किए जाते रहे हैं अनुसंधानों की यह पवित्र परंपरा किसी की पैतृक संपत्ति की तरह किसी एक वर्ग के आधीन नहीं रखी जा सकती है |

ऐसी महा मुसीबत में सरकारें भी चुप कैसे बैठी रह सकती हैं महामारी जैसे इतने बड़े संकट के समय में अपने प्रयासों से जनता की मदद वे भले न कर पावें किंतु कुछ ऐसी उछलकूद करते हुए उन्हें भी दिखना होता है जिससे जनता को ये लगे कि मुसीबत के समय सरकारें उनके साथ रही हैं |

इसलिए महामारियों से बचाव के लिए रिसर्चर जो कुछ भी बोलते हैं भले वो कोरी कल्पना ही क्यों न हो सरकारें उसे ही ब्रह्मवाक्य मानकर पालन करने में लग जाती हैं और जनता को भी वही मानने के लिए बाध्य करने लगती हैं भले उसके परिणाम कुछ भी क्यों न हों जिसकी जवाबदेही किसी की नहीं होती है| ऐसे समय में बिना किसी किंतु परन्तु के सरकारों की भाषा बोलना मीडिया की भी अपनी मजबूरी होती है |

कुलमिलाकर रिसर्चरों की अपनी मजबूरी होती है सरकारों की अपनी मजबूरी होती है और मीडिया की भी अपनी मजबूरी होती है इसीलिए सभी अपने अपने राग अलाप रहे होते हैं जनता को ऐसा करना चाहिए जनता को वैसा करना चाहिए या जनता को बचाव के लिए ये बंद कर देना चाहिए वो बंद कर देना चाहिए और यदि जनता वैसा नहीं करती तो उसे लापरवाह गैर जिम्मेदार सहयोग न करनी वाली आदि सब कुछ सिद्ध कर दिया जाता है | ये सब देख सुन कर ऐसा लगने लगता है कि जनता सहयोग करती तो महामारी समाप्त हो सकती थी अभिप्राय यह है कि महामारी संक्रमितों की संख्या को लापरवाह जनता ही बढ़ा रही है |

वस्तुतः सरकारों में सम्मिलित लोगों या रिसर्चरों आदि की तरह जनता इतनी स्वतंत्र कहाँ होती है कि वो कभी भी क्वारंटीन होकर सुख सुविधा संपन्न अपने अपने बँगलों में बैठकर महामारियों को सेलिब्रेट करने लगे | जनता को अपने परिवार का ईमानदारी पूर्वक भरण पोषण करने के लिए कमाना भी पड़ता है उनके पास अपने परिवारों की जिम्मेदारियाँ तो होती ही हैं इसके साथ ही अपने कामकाज रोजी रोजगार एवं अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित आश्रितों के भरण पोषण की भी जिम्मेदारी होती है | ईमानदारी पूर्वक दो टाईम की रोटी जुटाना इतना आसान होता है क्या कि वे कभी भी क्वारंटीन हो जाएँ !कभी भी दो गज दूरी मॉस्क जरूरी का पालन करने लगें !लॉकडाउन का पालन करने के लिए कभी भी तैयार हो जाएँ !अपने खून पसीने कमाई खाने का व्रत पालन करने वाले ईमानदार लोग इतने स्वतंत्र कहाँ होते हैं उन्हें तो सैनिकों की तरह अपनी सेवाएँ देने के लिए हमेंशा तैयार रहना होता है |अपनी ईमानदारी पर उन्हें इतना बड़ा भरोसा होता है कि मृत्यु से भयभीत क्वारंटीन में बैठे लोगों को भी सब्जी दूध आदि जरूरत का सामान वही वर्ग उपलब्ध करवाता रहा और उन्हें जुकाम भी नहीं हुआ | श्रमिकों के पलायन से भारत के आम वर्ग का डर छूटा कि जब उन्हें कुछ नहीं हुआ तो हमें भी नहीं होगा अन्यथा ऐसी काल्पनिक रिसर्चों को सुन सुन कर तो आधे लोग डर कर ही मर जाते !

कुल मिलाकर जनता को सबसे बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाह करना होता है उसे जहाँ एक ओर सरकारों को टैक्स देकर सरकारों में सम्मिलित लोगों एवं उनके रिसर्चरों के परिवारों का बोझ ढोना होता है वहीँ उन रिसर्चरों की तर्कहीन अप्रमाणित ऊंट पटाँग बातों को मानने लिए विवश होना पड़ता है न माने तो उसी जनता का चालान कर दिया जाता है|

आखिर उन रिसर्चरों और उन सरकारों की जवाबदेही क्यों नहीं तय की जाती है कि महामारियों से निपटने के लिए उनकी अग्रिम तैयारियाँ आखिर क्या थीं ?कुछ करना अगर उनके बश का है ही नहीं तो हमारे द्वारा टैक्स रूप में दिया जाने वाला पैसा ऐसे निरर्थक अनुसंधानों के नाम पर क्यों खर्च किया जाता है |

लेखक शेषनारायण वाजपेयी गणित और विज्ञान के माध्यम से अब तक कई सच बातें साबित कर चुके है. यह उनका निजी विचार है. स्पेशल कवरेज न्यूज इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है.

आचार्य डॉ. शेष नारायण वाजपेयी व्याकरणाचार्य (एम.ए.),ज्योतिषाचार्य(एम.ए.ज्योतिष),एम.ए. हिन्दी,पी.जी.डिप्लोमा पत्रकारिता,पी.एच.डी. हिन्दी (ज्योतिष)

Tags:    

Similar News