पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के लिए बड़ा झटका, अब ये बड़े अख़बार बंद होने की खबर
भारतीय मीडिया के बुरे दिन सुधरने की जगह बिगड़ते ही नजर आ रहे है. अब मीडिया के स्तंभ माने जाने वाले अरुण पुरी ने अपना संडे मेल को बंद करने की घोषणा की बात सामने आई है. अभी यह खबर
वरिष्ठ पत्रकार शकील अख्तर ने अपने ट्विटर पर लिखा कि पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के लिए बड़ा झटका देते हुए अरुण पुरी ने मेल संडे टुडे बंद करने की घोषणा की कर दी है. 9 अगस्त संडे को आखिरी अंक आएगा. उसके बाद इसका काम फिलहाल रोक दिया जायेगा.
पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के लिए बड़ा झटका!
— Shakeel Akhtar (@shakeelNBT) August 7, 2020
अरुण पुरी ने की मेल टुडे बंद करने की घोषणा।
9 अगस्त संडे को आखिरी अंक आएगा।
सैंकड़ों की नौकरी गई।
पिछले चार महीनों में मीडिया से बड़ी तादाद में छंटनी और वेतन कटौती हुई है। डर से पत्रकार कैमरमेनों की आत्महत्या की घटनाएं हो रही हैं।
इससे सैंकड़ों की नौकरी चली गई है. पिछले चार महीनों में मीडिया से बड़ी तादाद में छंटनी और वेतन कटौती हुई है. नौकरी छूटने के डर से पत्रकार कैमरमेनों की आत्महत्या की घटनाएं हो रही हैं.