भारतीय जनता पार्टी ने 11 राज्यसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानें कौन-कौन बने प्रत्याशी

बैठक में 11 राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इसमें भाजपा से 9 और सहयोगी दल से 2 नाम शामिल हैं?

Update: 2020-03-11 13:06 GMT

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने 11 राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. जिसमें अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी ईनाम मिला है उन्हें मध्य प्रदेश से राज्य सभा उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा हर्ष चौहान को भी उम्मीदवार बनाया गया है. बैठक में 11 राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इसमें भाजपा से 9 और सहयोगी दल से 2 नाम शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई





वहीं, बिहार में बीजेपी ने इस बार सीपी ठाकुर की वजह उनके बेटे विवेक ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि मौजूदा वक्त में सीपी ठाकुर बीजेपी के राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कार्यकाल अगले महीने अप्रैल में खत्म होने वाला है.

Tags:    

Similar News