आज़ादी के अमृतकाल में जनता को महंगाई का विष पिला रही है भाजपा - राहुल गांधी

Update: 2022-07-28 13:16 GMT

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेडिकल उपकरण - 5 सालों में 5 गुना महंगे हुए, 1 अप्रैल 2022 से 800 आवश्यक दवाइयों की कीमतों में 10.76% का इज़ाफ़ा हुआ, अस्पताल में कमरा लेने पर 5% GST लग चुका है।

राहुल गांधी ने कहा कि बीते एक साल में आयातित मेडिकल डिवाइसेस और कुछ दवाइयों के दामों में 12-55% की बढ़ौतरी हुई है। इसके अलावा दवाओं के मुख्य कच्चे माल API की लागत 120% तक बढ़ी। सर्जरी डिवाइसेस और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के दाम 18% तक बढ़े।

राहुल गांधी ने कहा कि कारण कुछ भी हो, इस महंगाई का असर सीधा आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। महंगाई से पहले ही देश की जनता की कमर टूट चुकी है, उस पर प्रधानमंत्री ने चुप्पी साध रखी है। खाना-पीना, यातायात, बच्चों की स्कूल फ़ीस, अस्पताल और दवाएं तक आम इंसान की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री का 8 साल का कार्यकाल जनता की जेब और जीवन, दोनों पर भारी पड़ रहा है।

Tags:    

Similar News