'मुफ्त की रेवड़ी' पर BJP सांसद वरुण गांधी का हमला, बोले- 'सरकारी खजाने पर आखिर पहला हक किसका है?'

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को फिर एक बार सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.

Update: 2022-08-06 09:26 GMT

नई दिल्ली : पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को फिर एक बार सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. 'मुफ्त की रेवड़ी' वाले बयान पर वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए पूछा है, 'सरकारी खजाने पर आखिर पहला हक किसका है?'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'मुफ्त की रेवड़ी' लेने वालों में मेहुल चोकसी और ऋषि अग्रवाल का नाम शीर्ष पर है.

वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जो सदन गरीब को 5 किलो राशन दिए जाने पर 'धन्यवाद' की आकांक्षा रखता है. वही सदन बताता है कि 5 वर्षों में भ्रष्ट धनपशुओं का 10 लाख करोड़ तक का लोन माफ हुआ है. 'मुफ्त की रेवड़ी' लेने वालों में मेहुल चोकसी और ऋषि अग्रवाल का नाम शीर्ष पर है. सरकारी खजाने पर आखिर पहला हक किसका है?'

वरुण गांधी की 'मुफ्त की रेवड़ी' वाली टिप्पणी को पीएम मोदी के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी ने यूपी में एक जनसभा में मुफ्त में सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली राजनीति की तीखी आलोचना करते हुए कहा था कि यह 'रेवड़ी कल्चर' देश के विकास के लिए ''बहुत घातक'' है.

Tags:    

Similar News