भारत के एयरस्पेस में घुस गया है बम वाला विमान...फोन से मचा हड़कंप! अब खबर का सच आया सामने
तेहरान से चाइना जाने वाली महान एयर की फ्लाइट में बम होने की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया.
तेहरान से चाइना जाने वाली महान एयर की फ्लाइट में बम होने की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया. ये विमान कई देर तक दिल्ली के एयरस्पेस पर रहा और इस दौरान भारतीय वायु सेना के विमानों ने इसपर पूरी तरह से नजर रखी. कथित तौर पर बम वाले विमान ने देश भर की सुरक्षा एजेंसियों में 1 घंटे के लिए कोहराम मचा दिया. ये विमान दिल्ली के एयरस्पेस में उतरना चाहता था लेकिन मौके की नजाकत को भांपते हुए इंडियन एयरफोर्स ने इस विमान को जयपुर या फिर चंडीगढ़ में उतरने का ऑप्शन दिया था. लेकिन इस विमान के क्रू ने ये स्वीकार नहीं किया.
बता दें कि पहले ईरान के महान एयर की फ्लाइट संख्या W581 तेहरान से चीन के ग्वांग्झू शहर जा रही थी. विमान के उड़ने के बाद विमान के क्रू को जानकारी मिली कि फ्लाइट में बम है. उस वक्त ये विमान पाकिस्तान के एयरस्पेस में था. कुछ ही मिनटों में विमान पाकिस्तान के एयरस्पेस को क्रॉस कर भारत के एयरस्पेस में आ गया.
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ये सूचना दी कि तेहरान से उड़े एक विमान में बम की आशंका है और ये विमान दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कर सकता है. पाकिस्तान से आए इस खबर ने दिल्ली एयरपोर्ट, वायुसेना और भारत की खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया. दिल्ली एयरपोर्ट बम के संभावित खतरे अथवा इमरजेंसी लैंडिंग दोनों ही सिचुएशन के लिए तैयार था. तभी लगभग 9 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल से भी विमान के क्रू ने संपर्क किया और बम के खतरे का हवाला देकर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी.
भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजर रहे ईरान के यात्री विमान में बम होने की खबर झूठी निकली है। तेहरान ने बम की खबर को अफवाह बताया है। ये विमान चीन पहुंच चुका है। विमान अब चीनी हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया है. फ्लाइट संख्या W-581 तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रही थी.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के साथ संयुक्त रूप से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार IAF द्वारा सभी कार्रवाई की गई. विमान पूरे भारतीय हवाई क्षेत्र में वायु सेना द्वारा करीब से रडार निगरानी में था." समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने दिल्ली एटीसी को कथित बम की धमकी पर इनपुट दिया था.