उपराष्ट्रपति चुनाव : बसपा सुप्रीमो मायावती ने NDA प्रत्याशी जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का किया एलान, बताई क्या है बजह?
मायावती ने एनडीए के प्रत्याशी जगदीप धनकड़ को समर्थन देने का एलान किया है.
नई दिल्ली : देश में होने जा रहे उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बड़ा एलान कर दिया है. मायावती ने एनडीए के प्रत्याशी जगदीप धनकड़ को समर्थन देने का एलान किया है. साथ ही उन्होंने कहा है 'सर्वविदित है कि देश के सर्वाेच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है।'
दुसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा है. 'बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर श्री जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूँ।'
आपको बता दें देश में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हो चुके हैं. देश को द्रौपदी मुर्मू के रूप में नया राष्ट्रपति मिल चुका है. ऐसे में अब चुनाव होगा उपराष्ट्रपति पद के लिए जिसमें एनडीए के प्रत्याशी हैं जगदीप धनकड़ और विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा हैं।
उप राष्ट्रपति का पद देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद होता है। उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य मतदान करते हैं। इस चुनाव में मनोनीत सदस्यों को भी वोटिंग करने का अधिकार होता है। उप राष्ट्रपति चुनाव में विधानसभा एवं विधानपरिषद के सदस्य मतदान नहीं करते हैं। इस चुनाव में कांग्रेस, एनसीपी, डीएमके, माकपा, भाकपा, टीआरएस, सपा, राजद, जेएमएम सहित विपक्ष की करीब 17 पार्टियां अल्वा का समर्थन कर रही हैं। जबकि एनडीए उम्मीदवार धनखड़ के समर्थन में भाजपा सहित 20 दल हैं।