Crime News Hindi: पंजाब के म्यूज़िक कंपोज़र पर फायरिंग करने वाले शूटर का एनकाउंटर, एनकाउंटर में आतंकी अर्श डल्ला के शूटर को लगी गोली

Crime News Hindi: Encounter of the shooter who fired on the music composer of Punjab, terrorist Arsh Dalla's shooter got shot in the encounter.

Update: 2024-02-28 15:46 GMT

Bunty Bains Attacker Arrested: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर जानलेवा हमला करने वाले एक शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और आरोपियों के बीच ये मुठभेड़ हरियाणा के करनाल में हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपी बंबीहा गैंग से जुड़ा है और आतंकी अर्श डल्ला का शूटर भी बताया जा रहा है। उसने कनाडा में बैठे लक्की पटियाल के कहने पर बंटी बैंस पर हमला किया था।

दरअसल, 26 फरवरी को अज्ञात हमलावरों ने बंटी बैंस पर फायरिंग कर दी थी। उन पर यह हमला पंजाब के मोहाली के सेक्टर-79 में हुआ। इस हमले में बंटी बैंस बाल-बाल बच गए। जब ये हमला हुआ तब वो पंजाब के मोहाली में एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए थे। हमले के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कॉम्बिंग शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में एक आरोपी को हरियाणा एसटीएफ ने पकड़ा था।पुलिस के मुताबिक बंबिहा गैंग से जुड़े इस शूटर ने कनाडा में बैठे लकी पटियाल के इशारे पर बंटी बैंस पर गोली चलाई थी। बाद में कनाडा से कॉल करके बंटी बैंस को धमकी दी गई थी और एक करोड़ रुपये मांगे गए थे।

हरियाणा पुलिस के मुताबिक, एसटीएफ यूनिट करनाल की टीम ने मुठभेड़ के दौरान हरियाणा और राजस्थान में हत्या के मामलों में वांछित मोस्ट वांटेड अपराधी और आतंकी अर्श दल्ला और बंबीहा गैंग के शूटर फिरोज खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और उसे हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। आरोपी फिरोज खान के पैर में गोली लगी। उसके कब्जे से दो अवैध तमंचे भी बरामद हुए हैं।

आपको बता दें कि बंटी बैंस ने सिद्धू मूसेवाला समेत कई गायकों को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचाया है। उन्होंने सिधू मूसेवाला के कई गीतों की रचना और निर्माण किया। साल 2022 में सिद्धू मूसेवाला की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बंटी बैंस की कंपनी सिद्धू मुसावाले का काम संभालती थी।

Tags:    

Similar News