By Elections : यूपी-बिहार और हरियाणा समेत छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, देखें- पूरा शेड्यूल

चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सभी सीटों पर 7 अक्टूबर से आचार संहिता लागू कर दी जाएगी.

Update: 2022-10-03 13:16 GMT

केंद्रीय चुनाव आयोग ने यूपी-बिहार और हरियाणा समेत छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. इन सभी सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 6 नवंबर को नतीजे आएंगे. ये सीटें महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सभी सीटों पर 7 अक्टूबर से आचार संहिता लागू कर दी जाएगी.

ये चुनाव महाराष्ट्री की अंधेरी ईस्ट, बिहार की मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर, तेलंगाना, मनुगोड़, उत्तर प्रदेश की गोला गोकरणनाथ और ओडिशा की धामनगर (सुरक्षित) सीट पर होने हैं.

क्या है शेड्यूल:-

अधिसूचना जारी होने की तारीख- 7 अक्टूबर 2022

नामांकन की आखिरी तारीख- 14 अक्टूबर 2022

नामांकन की स्क्रूटनी- 15 अक्टूबर 2022

नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख- 17 अक्टूबर 2022

मतदान- 3 नवंबर 2022

मतगणना- 6 नवंबर 2022

चुनाव संपन्न कराने की आखिरी तारीख- 8 नवंबर 2022

पंकज त्रिपाठी को बनाया नेशनल आइकॉन

जाने-माने एक्टर पंकज त्रिपाठी को चुनाव आयोग ने अपना नेशनल आइकॉन बनाया है। EC के मुख्य निर्वाचन आधिकारी राजीव कुमार ने सोमवार को इसका एलान किया. 2014 में चुनाव आयोग ने टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था.

Tags:    

Similar News