CBSE Board 12th Result : सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, 87.98% पास, लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे करें चेक

लड़कियों में उत्तीर्ण प्रतिशत लगभग 91.52% और लड़कों में 85.12% है। इस वर्ष त्रिवेन्द्रम शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला है।

Update: 2024-05-13 06:57 GMT

CBSE Board 12th Result : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज, 13 मई को कक्षा 12 बोर्ड परिणाम 2024 घोषित कर दिया है। इस वर्ष 87.98% ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों में उत्तीर्ण प्रतिशत लगभग 91.52% और लड़कों में 85.12% है। इस वर्ष त्रिवेन्द्रम शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला है। 

लड़कियों का पास प्रतिशत- 91.52

लड़कों का पास प्रतिशत- 85.12

ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत- 50.00 

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.

स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 7126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल 12वीं में कुल 1,63,3730 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1621224 स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे. साल 2024, 12वीं की परीक्षा में 1426420 पास हुए थे. इस साल कुल पास प्रतिशत 87.98 रहा है. पिछले साल (2023) का कुल पास प्रतिशत 87.33 रहा था. यानी इस साल परिणामों में 0.65 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.



Tags:    

Similar News