केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, दाऊद का नाम लेकर दफ्तर में आया कॉल
गडकरी के नागपुर कार्यालय में फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। किसी ने दो-तीन बार कॉल किया।
नई दिल्ली: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है। गडकरी के नागपुर कार्यालय में फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। किसी ने दो-तीन बार कॉल किया। ये धमकी दाऊद के नाम पर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक धमकी वाले फोन आज सुबह साढ़े ग्यारह से साढ़े 12 बजे के बीच आए। धमकी के बाद नितिन गडकरी के नागपुर कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नागपुर पुलिस अलर्ट हो गई है और जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय के बाहर चार फोन नंबर प्रदर्शित किए हुए हैं। इन्हीं नंबरों पर सुबह से तीन बार फोन आ चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक शनिवार (14 जनवरी) को 11:30 से 12:30 के बीच दो बार गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में धमकी के कॉल आए, जिसमें हमें फिरौती दो नहीं तो केंद्रीय मंत्री गडकरी को जान से मार देंगे ऐसी धमकी दी गई। साथ ही साथ दाऊद का नाम भी लिया गया।।