दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा आज मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले पांच दिनों तक बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने वाली है. इसके अलावा, 27 जून से यूपी और उत्तराखंड में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आज, 25 जून को कई राज्यों में झमाझम बारिश के आसार जताए हैं. पश्चिम बंगाल, सिक्किम मेघालय आदि जैसे राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है. बता दें कि केरल, कर्नाटक जैसे दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं, उत्तर भारत के लोग मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं।
इन राज्यों में होगी बारिश
अगले पांच दिनों तक बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने वाली है. इसके अलावा, 27 जून से यूपी और उत्तराखंड में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अलावा, आज कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में भी बारिश जारी रहेगी. मध्य महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात में भी आज बारिश हो सकती है।
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सुहावना रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज बारिश की उम्मीद नहीं है. आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. यहां 27 जून से ही बारिश की संभावना है, तब तक दिन में धूप निकलती रहेगी. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी आज बारिश की उम्मीद नहीं है. लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे।
पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में झमाझम बारिश के आसार जताए हैं. पश्चिम बंगाल, सिक्किम मेघालय आदि जैसे राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. मालूम हो कि केरल, कर्नाटक जैसे दक्षिण भारत के राज्यों में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं, उत्तर भारत के लोग मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं।
प्रमुख शहरों में मौसम का हाल
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 24.0 40.0
श्रीनगर 14.0 27.0
अहमदाबाद 26.0 37.0
भोपाल 23.0 38.0
चंडीगढ़ 26.0 39.0
देहरादून 24.0 36.0
जयपुर 27.0 39.0
शिमला 19.0 28.0
मुंबई 24.0 32.0
लखनऊ 28.0 39.0
गाजियाबाद 27.0 38.0
जम्मू 20.0 34.0
लेह 9.0 23.0
पटना 27.0 36.0
वहीं, बिहार में इन दिनों ज्यादातर जिलों में रोजाना बारिश हो रही है. IMD के मुताबिक, आज पटना में बारिश और आंधी तूफान के आसार हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।