Sadhvi Meenu Jain
रक्षा मामलों के विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने भी आज देश को अलर्ट किया है कि चीन लद्दाख की सीमाओं को बदल चुका है। एक बड़ा हिस्सा कब्ज़ा कर चुका है। सरकार है कि डिप्लोमेटिक चैनल्स के ज़रिए 'झगड़ा सुलटाने' की बात करके जनता को अंधेरे में रखे हुए है।
उन्होंने यह भी कहा कि कम से कम 1962 में भारतीय सेना डटकर लड़ी तो थी मगर मौजूदा सरकार ने एक भी गोली चलाए बिना एक बड़ा इलाका चीन को सौंप दिया है। ग़ौरतलब है कि ले जनरल स्तर की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद चीन के हेलीकॉटर और हवाई जहाज कब्जाए इलाके में उड़ान भर रहे हैं। हमारी सरकार बातचीत जारी रखने का भुलावा दे रही है पब्लिक को।
प्रधानमंत्री तुरन्त संसद का सत्र बुलाकर राष्ट्र को वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। देश की सीमारेखा में हुए इस बदलाव को यूं चुपचाप दफन कर देने से बड़ा और कोई धोखा नही हो सकता भारतमाता के साथ!