Lockdown के बीच पिता के लिए हेयर स्टाइलिस्ट बने चिराग पासवान

चिराग पासवान ने अपने twitter अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो इलेक्ट्रिक ट्रिमर से अपने पिता के बाल काटते नज़र आ रहे हैं.

Update: 2020-04-12 14:37 GMT

कोरोनावायरस का कहर दुनियाभर में बढ़ता ही जा रहा है, हर कोई अपने- अपने स्तर पर इससे जीतने की लड़ाई लड़ रहा है. इसी बीच COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए सरकार के देशव्यापी लॉकडाउन लगाने के बाद लोगों की जिंदगी जैसे थम सी गयी है. भीड़ भरी सड़कों और भागती गाड़ियों पर ब्रेक लगने के बाद मिले इस समय का सदुपयोग लोग अपने- अपने तरीकों से कर रहे हैं.

क्या आम क्या ख़ास, हर इंसान की ज़रूरतें और मजबूरियां इस समय एक सी हैं. ऐसे में कोई खाना बनाना सीख रहा है तो कोई पेंटिंग. किसी का समय TikTok पर वीडियो बनाकर बीत रहा है तो कोई गार्डनिंग में दिन बिता रहा है. अपनी बेसिक ज़रूरतें भी इस लॉकडाउन में हर किसी को घर पर रह कर ही पूरी करनी पड़ रही हैं. ऐसे में लोग उसके भी तमाम रास्ते और उपाय खोजते नज़र आ रहे हैं.

इन सबके बीच ही यूनियन मिनिस्टर राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान अपने पिता के लिए हेयर स्टाइलिस्ट बन गए. चिराग पासवान ने अपने twitter अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो इलेक्ट्रिक ट्रिमर से अपने पिता के बाल काटते नज़र आ रहे हैं और मिनिस्टर पासवान अपने आपको शीशे में देखते हुए . इसके साथ ही दोनों सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं.

वीडियो शेयर करने के साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी के प्रेसिडेंट चिराग पासवान ने कैप्शन देते हुए लिखा है, "कठिन समय है, पर देखिए #lockdown के कुछ फायदे भी हैं. मुझे कभी नहीं पता था की मुझमें यह स्किल भी है. चलिए हमसब साथ मिलकर #COVID-19 से लड़ें और कुछ खूबसूरत यादें भी बनाएं. #StayHome#StaySafe."



Tags:    

Similar News