आज तक से इस्तीफ़ा देकर अब इस न्यूज़ चैनल में पहुंची मशहूर एंकर चित्रा त्रिपाठी
चित्रा त्रिपाठी ने एबीपी न्यूज में वाइस प्रेसिडेंट के रूप में ज्वाइन किया और अपनी जिम्मेदारी भी संभाल ली।
वरिष्ठ पत्रकार, मशहूर एंकर चित्रा त्रिपाठी ने आज तक AAJ TAK से इस्तीफ़ा दे दिया है.अब उन्होंने एक बार फिर एबीपी न्यूज़ ABP NEWS ज्वाइन कर लिया है.
चित्रा त्रिपाठी ने दो दिन पहले ही आजतक से इस्तीफा दिया था। आज यानी 11 अक्टूबर को राम नवमी के दिन शुभ मुहूर्त में एबीपी न्यूज में वाइस प्रेसिडेंट के रूप में ज्वाइन किया और अपनी जिम्मेदारी भी संभाल ली। चित्रा एबीपी न्यूज में प्राइम टाइम के रात 9 बजे के शो की एंकरिंग करेंगी।
इसके अलावा एक टॉक शो भी आने वाले दिनों में करेंगी, जैसा कि दंगल नाम से उन्होंने आजतक पर किया था। चैनल पर बड़े प्रोग्राम की एंकरिंग और दिग्गजों के इंटरव्यू भी चित्रा करेंगी। चित्रा को अपने कामकाज के लिए फ्री हैंड दिया गया है। साथ ही एक बढ़िया केबिन भी मिला है।
चित्रा त्रिपाठी के ज्वाइन करने के बाद ये भी साफ हो गया है कि एबीपी न्यूज में कंटेंट, प्रोग्राम और टीम को लेकर बड़ा बदलाव होने वाला है।