कार्ति चिदंबरम के घर-ऑफिस पर CBI की रेड, बोले- 'पता नहीं कितने छापे पड़े हैं' गिनती भूल गया, रिकॉर्ड बनेगा'

कार्ति ने कहा कि उनके यहां जांच एजेंसी के इतने छापे पड़े हैं कि उन्होंने अब गिनना छोड़ दिया है।

Update: 2022-05-17 04:41 GMT

कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के घर एवं दफ्तरों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की रेड पड़ी है। जांच एजेंसी की यह रेड कार्ति के दिल्ली एवं चेन्नई स्थित आवासों पर पड़ी है। बताया जा रहा है कि सीबीआई करीब 11 ठिकानों पर सर्च कर रही है। सीबीआई की रेड सुबह छह बजे से जारी है। सीबीआई के इस रेड पर कार्ति ने कहा कि उनके यहां जांच एजेंसी के इतने छापे पड़े हैं कि उन्होंने अब गिनना छोड़ दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कार्ति ने कहा कि सीबीआई उनके कार्यालय एवं घरों सहित अन्य जगहों पर सर्च कर रही है। 

चिदंबरम कांग्रेस के बड़े नेता है। सीबीआई के इन छापों के बाद कांग्रेस पार्टी उनके समर्थन में उतर सकती है।

Tags:    

Similar News