भारत- कनाडा विवाद के बीच विदेशी मीडिया पर जमकर बरसे शशि थरूर, जानिए क्या कहा

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भारत - कनाडा विवाद के बीच विदेशी मीडिया को जमकर लताडा है। उन्होंने बीबीसी की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पश्चिम मीडिया पर जमकर हमला बोला है।

Update: 2023-09-21 07:02 GMT

भारत और कनाडा के बीच छिडी रार के बीच बीबीसी की एक रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जमकर हमला बोला है। उन्होनें अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक रिपोर्ट का लिंक साझा किया और लिखा कि विदेशी मीडिया आए दिन जो आक्षेप लगाता रहता है, इससे कोई परेशानी नहीं होती। लेकिन वे दूसरे देशों का आकलन करने में बहुत तेज हैं, और अपने देशों के प्रति इतने अंधे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि बीते 25 सालों में सबसे ज्यादा हत्याएं दो प्रमुख इजराइल और अमरीका में हुई है। लेकिन क्या पश्चिम मीडिया कोई आइना दिखाया है?

पश्चिम मीडिया पर थरूर ने साधा निशाना

कांग्रेस ने बीबीसी को टैग करते हुए कहा कि ये विश्लेषण कहता है कि पश्चिम देशों ने रूस, ईरान या सऊदी अरब जैसे कंट्री में हुई हत्याओं की आलोचना की है। वे नहीं चाहेंगे कि भारत का नाम भी इस लिस्ट में हो। उन्होंने आगे कहा कि बीते 25 वर्षों में इजराइल और अमरीका ने दूसरे देशों में अधिक से अधिक हत्याएं की हैं। क्या पश्चिम मीडिया कभी इन देशों को आइना दिखाया है?

रिपोर्ट्स में कही गईं ये बातें

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बीबीसी की जिस रिपोर्ट का जिक्र किया है, उसमें कनाडियन पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश का आरोप लगाने के बाद अमरीका सहित पश्चिम देशों के बयान का विश्लेषण है। रिपोर्ट के में आगे कहा गया कि पश्चिम देश यह चाहेगा कि इस विवाद का प्रभाव वैश्विक रिश्तों पर नहीं पड़े।

Also Read: सलमान- कैटरीना की फिल्म ‘टाइगर 3’ का टीजर जल्द होगा रिलीज, फैंस कर रहें काफी समय से इंतजार

Tags:    

Similar News