Rahul Gandhi : गलवान घाटी में चीनी झंडा फहराते वीडियो पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, कहा मोदी जी चुप्पी तोड़िए
राहुल गांधी ने विपक्ष पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि हमारा तिरंगा गलवान में अच्छा दिखता है। चीन को जवाब दिया जाना चाहिए मोदी जी चुप्पी तोड़िए।
Rahul Gandhi : चीन ने पूर्वी लद्दाख में प्रॉपगैंडा गैंगवार के जरिए दबदबा कायम करना चाहा था लेकिन 5 मई 2020 को हुई हिंसक झड़प में तीन को करारा जवाब मिल गया था। उस समय से चीन की प्रॉपगैंडा मशीनरी और सक्रिय हो गई थी। अब चीन ने अपने सैनिकों को गलवान घाटी में चीनी झंडा फहराते हुए दिखाया है। इस पर भारत में विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुप्पी तोड़ने की अपील की है। वहीं रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बक्शी ने भी माना है कि भारतीय जमीन पर चीन के कब्जे के आरोपों को सिरे से नकारा नहीं जा सकता है।
राहुल गांधी का सरकार पर हमला
केरल के वायनाड से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्वी लद्दाख के गढ़वाल क्षेत्र में चीनी घुसपैठ पर चुप्पी तोड़ने को कहा है। राहुल गांधी ने विपक्ष पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि 'हमारा तिरंगा गलवान में अच्छा दिखता है। चीन को जवाब दिया जाना चाहिए मोदी जी चुप्पी तोड़िए।' कांग्रेस पूर्वी लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में कथित चीनी घुसपैठ से निपटने को लेकर केंद्र सरकार पर हमेशा से हमलावर रही है। साथ ही राहुल गांधी ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के 15 स्थानों के नाम बदले जाने के कदम पर सरकार पर हमला बोला था।
यूथ कांग्रेस लीडर ने किया कटाक्ष
वहीं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी ने भी पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए उनसे सवाल किया है कि आखिर उनका 56 इंच का सीना कहां चला गया है। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि 'नववर्ष के मौके पर भारत के गढ़वाल घाटी में चीनी झंडा फहराया गया। 56 इंच का चौकीदार कहां है।'
नवभारत में छपी रिपोर्ट के अनुसार चर्चा के दौरान मेजर जनरल बक्शी से जब यह सवाल किया गया कि 'क्या सच में चीनी सेना ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है', तो उन्होंने अपने जवाब में कहा कि इस आशंका को सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि 'भारत चीन युद्ध के बाद दोनों देशों ने ही वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सहमति जताई और दोनों देशों ने इसका सम्मान करने का संकल्प लिया है।' उन्होंने आगे कहा 'हमने यह किया भी लेकिन चीन की तरफ से ऐसा कुछ नहीं दिखता है।' जीडी बक्शी ने नए साल के मौके पर चीनी सैनिकों के साथ मिठाइयां बांटे जाने के वाक्य पर भी ना खुशी का इजहार किया है|
रिटायर्ड मेजर जनरल बक्शी ने कहा कि 'चूंकि हमारी सेना चली सीमा की तरफ नहीं बढ़ती है इसलिए यह चीन बॉर्डर की तरफ जाकर पीएलए सैनिकों को मिठाई देना थोड़ा नया लग रहा है।' साथ ही उन्होंने कहा कि 'जहां तक मेरी समझ है, हमने अब तक चीन के साथ कोई समझौता नहीं किया है कि वास्तव में नियंत्रण रेखा है कहां। ऐसे में हमें मिठाईयां देने से बचना चाहिए था।'
बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने वीडियो कोचीन की प्रॉब्लम मशीनरी का एक हिस्सा करार दिया है। उन्होंने कहा कि 'चीन इसी तरह के उकसावे की कार्यवाही करता है।' साथ में उनका कहना है कि 'जहां तक बात भारत की है तो हम बेहद संतुलित नजरिया रखते हैं।' उन्होंने कांग्रेस सरकारों की चीन नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'हमारे पास संपूर्ण सक्षम सेना है इसलिए हमें इस तरह के हीनता भाव से ग्रस्त नहीं होना चाहिए जैसा कि संसद में दिए गए एके एंटनी के बयान से झलकता है।