कोरोना अपडेट : देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,346 मामले सामने आए, हुई 278 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 92 करोड़ के पार हो गया है. कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 59 लाख 48 हजार 360 डोज़ दी गईं

Update: 2021-10-06 10:57 GMT

नई दिल्ली :देश में कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों का ग्राफ गिर रहा है. तीसरी लेहर की आशंका के बीच पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 18 हजार 833 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 278 लोगों की मौत हुई है. हालांकि बीते दिनों 24 हजार 770 लोग ठीक भी हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 38 लाख 71 हजार 881 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 49 हजार 538 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 31 लाख 75 हजार 665 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 2 लाख 46 हजार 687 एक्टिव केस मौजूद हैं.

केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 9,735 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 47,38,818 हो गई. इसके अलावा 151 मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल तादाद 25,677 पर पहुंच गई. राज्य में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 10 हजार से कम मामले सामने आए हैं. सोमवार से 13,878 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,88,084 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,24,441 है. बीते 24 घंटे में लगभग 93,202 नमूनों की जांच हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 92 करोड़ के पार हो गया है. कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 59 लाख 48 हजार 360 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 92 करोड़ 17 लाख 65 हजार 405 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 09 हजार 825 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 68 लाख 03 हजार 867 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Tags:    

Similar News