भारत में कोरोना वायरस से 19984 लोग संक्रमित, 640 लोगों ने गवाई जान

Update: 2020-04-22 03:17 GMT

ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार भारत में अभी तक कोरोना वायरस से 19984 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 640 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. अभी तक वायरस से भारत में 3870 लोग ठीक भी हुए हैं. 

देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19984 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,984 हो गई है, जिसमें 15,474 सक्रिय हैं, 3870 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 640 लोगों की मौत हो गई है।



सरकार ने जारी किए हैं हेल्पलाइन नंबर

कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन किया जा सकता है. इसके अलावा हर राज्य ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है.

Tags:    

Similar News