राज्यों के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने दी 11,092 करोड़ रुपए की मंजूरी, कोरोना के खिलाफ और तेज होगी जंग
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पृथक-वास (क्वारंटाइन) स्थापित करने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों को राज्य आपदा प्रबंधन निधि (एसडीएमआरएफ) के तहत शुक्रवार (3 अप्रैल) को 11,092 करोड़ रुपए की राशि दिए जाने को मंजूरी प्रदान दी।
देश में कोरोना के संक्रमण के अब तक 2301 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 56 मरीजों की मौत हुई और 156 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि पिछले 24 घंटों में 12 मरीजों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार (3 अप्रैल) को नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
वहीं, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पृथक-वास (क्वारंटाइन) स्थापित करने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों को राज्य आपदा प्रबंधन निधि (एसडीएमआरएफ) के तहत शुक्रवार (3 अप्रैल) को 11,092 करोड़ रुपए की राशि दिए जाने को मंजूरी प्रदान दी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार (2 अप्रैल) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की गई बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद इस राशि को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि गृह मंत्री ने एसडीएमआरएफ के तहत सभी राज्यों को 11,092 करोड़ रुपए जारी किए जाने को मंजूरी दी है।
MHA approves release of Rs 11,092 crores under State Disaster Risk Management Fund to all states. This is advance release of Govt of India share of first installment of SDRMF for 2020-21, to augment funds available with state governments: Spokesperson, Ministry of Home Affairs pic.twitter.com/xxAq3Ykeaw
— ANI (@ANI) April 3, 2020
14 राज्यों से तबलीगी जमात के 647 लोग कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार (3 अप्रैल) को बताया कि पिछले दिनों दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने वालों में से अब तक कुल 647 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। ये लोग 14 राज्यों के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात के 647 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। ये लोग असम, अंडमान निकोबार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं।