#Coronavirus Updates:कर्नाटक में संदिग्ध की मौत, वो सऊदी अरब गया था, भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत होगी

देश में कोरोना वायरस के 63 मामले सामने आये है.

Update: 2020-03-11 16:08 GMT

कोरोना वायरस के दुनियाभर में कुल मामले 1,18,002 ,और  मौतें: 4,264 समें आई है. आज कर्नाटक में संदिग्ध की मौत होने की जानकारी आई है. अगर कल रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला होगा. वो सऊदी अरब गया था, उम्र 76, खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. देश में  कोरोना वायरस के 63 मामले सामने आये है. 

जबकि तीन दिन पहले दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में Coronavirus के कुल 1,07,947 मामले आये थे जबकि मरनेवालों की संख्या: 3,666 जिसमें सबसे ज्यादा मौतें चीन में 3098इटली 233  ईरान 194दक्षिण कोरिया 50  थी. जबकि भारत में अपने कुछ लोग 'कोरोना' को 'कोरोनो' कर कमाई के चक्कर में लगे है. तभी कहते हैं, बाजार जो न करवाए सो कम है. 


इटली: हालत खराब

8,514 सक्रिय मामले. 631 मौतें

पिछले 24 घंटे में:

977 नए मामले

168 मौतें

चीन: घटते आंकड़े

17,512 सक्रिय मामले. 3136 मौतें

पिछले 24 घंटे में:

26 नए मामले 17 मौतें

ईरान

24 घंटे में 881 मामले 54 मौतें

Tags:    

Similar News