COVID19 की लड़ाई में सहयोग के लिए HRD मंत्री ने लॉन्च किए वेब पोर्टल YUKTI
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस यानी कोविड 19 (Covid 19) के चेन को तोड़ने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने रविवार को एक वेब-पोर्टल –YUKTI यानी (यंग इंडिया कॉमबैटिंग कोविड विथ नॉलेज, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन) लॉन्च किया।
इस पोर्टल के सहारे मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा कोरोना को लेकर किये गए प्रयासों की निगरानी की जाएगी। साथ ही कोरोनावायरस की वजह से सामने आ रही चुनौतियों और उनके निदान पर काम करेगा।
Union @HRDMinistry Minister @DrRPNishank launches a web-portal YUKTI (Young India Combating COVID with Knowledge,Technology & Innovation)
— PIB in Odisha #StayHome #StaySafe (@PIBBhubaneswar) April 12, 2020
The portal aims to monitor & record initiatives of MHRD in the wake of #COVID19https://t.co/DVKTmY8BPr@cbseindia29 @ugc_india @CSIR_IND
इस पोर्टल पर विभिन्न संस्थानों के द्वारा किये गए शैक्षणिक प्रयासों को, अनुसंधानों को खासकर कोरोनावायरस से संबंधित अनुसंधान को दिखाया जायेगा। साथ ही देशभर की संस्थाएं में इसकी वजह से पैदा हुई अलग अलग चुनौतियों से निपटने के लिए अपनाई गई रणनीति और प्रयासों को साझा किया जाएगा। जिसकी वजह से आगे के लिए बेहतर योजना तैयार करने में मदद मिलेगी ।