#COVID19: पिछले 24 घंटों में 1490 नए मामले और 56 मौतें

#COVID19: पिछले 24 घंटों में 1490 नए मामले और 56 मौतें दर्ज की गईं हैं।

Update: 2020-04-25 13:01 GMT

स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 24,942 हो गई है. इसमें 18,953 सक्रिय मामले, 5210 ठीक विस्थापित मामले और 779 मौतें शामिल हैं. 

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों में 1490 नए मामले और 56 मौतें दर्ज की गईं हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है.

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामले 1778 सामने आए हैं, सक्रिय मामलों की संख्या 1504 है, 248 मरीज अब तक ठीक हो चुके है, 26 लोगो की मौत हुई है. अब तक कुल 57 जिलों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 10 जिलों में अब कोई सक्रिय मामला नहीं है, 18 जिलों में शुरू से कोई मामला सामने नहीं आया है. कल राज्य में 4115 सैंपल टेस्ट किए गए , 3719 सैंपल कल लैब में भेजे गए हैं. 

जबकि महाराष्ट्र पुलिस ने कहा कि मानदंडों के उल्लंघन के लिए 22 मार्च से लेकर आज तक IPC की धारा 188 के तहत कुल 69,374 मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिसकर्मियों पर हमले के मामलों में 477 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. के दौरान प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए 22 मार्च से अब तक 14,955 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी अवधि में कुल 47,168 वाहनों को ज़ब्त किया गया है. 

Tags:    

Similar News