देश में कोरोना के कुल मामले 55 लाख के पार, 24 घंटे में 75,083 नए मामले आए सामने

भारत में कुल 55, 62,664 मरीजों का आकंड़ा है,

Update: 2020-09-22 04:50 GMT

नई दिल्ली : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 75,083 नए मामले सामने आये हैं और1,053 मौतें हुईं हैं, 9,75,861 सक्रिय मामलों के साथ भारत में कुल 55, 62,664 मरीजों का आकंड़ा है, 44,97,868 ठीक हो चुके हैं और 88,935 अब तक कुल मौतें हुईं हैं.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 55,62,664 हुई जिसमें 9,75,861 एक्टिव मामले हैं, 44,97,868 ठीक विस्थापित/डिस्चार्ज मामले हैं और 88,935 मौतें शामिल हैं.

Tags:    

Similar News